ब्रह्मपुत्र में दर्दनाक नाव हादसा: 22 यात्रियों से भरी नाव भंवर में डूबी, 4 बच्चों समेत 6 अब भी लापता
असम के बारपेटा जिले से मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। ब्रह्मपुत्र नदी में 22 यात्रियों को ले जा रही एक मशीन चालित नाव अचानक भंवर की चपेट में आकर डूब गई। इस हादसे में अब तक 4 मासूम बच्चों समेत 6 लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है, जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
कहां और कब हुआ हादसा
अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ, जब नाव रहमपुर से बोरघुल चर की ओर जा रही थी। बोरघुल चर ब्रह्मपुत्र नदी में स्थित अस्थायी रेतीला द्वीप है, जो नदी के कटाव और जमाव की प्रक्रिया से बनता है। यात्रा के दौरान अचानक नदी के तेज बहाव और भंवर ने नाव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह कुछ ही पलों में डूब गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं SDRF और प्रशासन की टीमें
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और नागरिक प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश यात्रियों को पास से गुजर रही एक अन्य नाव की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया।
भंवर में फंसी नाव, सुरक्षा इंतजामों की भारी कमी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चलती नाव अचानक भंवर में फंस गई और संतुलन बिगड़ते ही डूब गई। स्थानीय लोगों के हवाले से यह भी सामने आया है कि नाव में किसी भी यात्री ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था।
4 मासूम बच्चों समेत 6 लोग लापता
प्रशासन के अनुसार हादसे के बाद जिन 6 लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, उनकी पहचान मधु मिया (60), सुकुर्जन नेसा (45), अमीना परबीन (8), राहुल अमीन (7), आर्यन इस्लाम (4) और जुनुफा यास्मीन (5) के रूप में हुई है। सभी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
नाव चालक का इलाज जारी, जांच के बाद सामने आएगी सच्चाई
हादसे में नाव चालक भी घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि चालक से पूछताछ के बाद ही इस दुर्घटना के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।