अजित पवार की मौत पर ममता बनर्जी ने उठाए सवाल, कहा- भाजपा छोड़ने वाले थे, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो निष्पक्ष जांच

0 613

कोलकाता: महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने पुराने राजनीतिक खेमे में लौटने वाले थे और उससे पहले ही यह हादसा हो गया। ममता बनर्जी ने इस घटना को बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा कि देश में आम लोगों की ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा भी खतरे में है।

विमान हादसे से देश भर में चिंता का माहौल: ममता
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हाल के दिनों में लगातार विमान और यात्रा से जुड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने अहमदाबाद की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पहले वहां इतनी जानें गईं और अब अजित पवार की मौत की खबर आई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और बड़े नेता समय की कमी के चलते चार्टर्ड फ्लाइट से सफर करते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

‘राजनेता भी सुरक्षित नहीं, देश में सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं’
ममता बनर्जी ने कहा कि आज सुबह प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत की खबर सुनकर उन्हें गहरा सदमा लगा है। उन्होंने कहा कि इस देश में आम जनता की तो बात ही छोड़ दीजिए, अब राजनेता भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने इस स्थिति को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

भाजपा छोड़ने को लेकर दावे का किया जिक्र
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दो दिन पहले उन्हें जानकारी मिली थी कि किसी दूसरी पार्टी के एक व्यक्ति ने बयान दिया था कि अजित पवार भाजपा छोड़ने के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा कि इसके बाद इस तरह की घटना होना कई सवाल खड़े करता है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग
ममता बनर्जी ने विमान हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें केवल सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, अन्य एजेंसियों पर नहीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जांच एजेंसियां पूरी तरह से निष्पक्ष नहीं रह गई हैं।

डीजीसीए की भूमिका पर भी सवाल
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि डीजीसीए की अनुमति रद्द हुई थी या नहीं, लेकिन विमानन सुरक्षा की निगरानी और सख्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही घटनाएं यह संकेत देती हैं कि अब बहुत हो चुका है और इस पर गंभीर कदम उठाने की जरूरत है।

परिवार और महाराष्ट्र के लोगों के प्रति संवेदना
ममता बनर्जी ने कहा कि यह हादसा देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने अजित पवार के परिवार, महाराष्ट्र के लोगों और शरद पवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज अजित पवार विपक्ष में थे, लेकिन जल्द ही वह अपनी पार्टी के असली रास्ते पर लौटने वाले थे।

सोशल मीडिया पर जताया गहरा दुख
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी अजित पवार के अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि इस खबर से वह स्तब्ध और बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि बारामती में हुए भीषण विमान हादसे में अजित पवार और उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य लोगों की मौत देश के लिए बड़ी क्षति है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.