श्तों को झकझोर देने वाली वारदात: अंतरजातीय शादी की जिद में नर्स ने माता-पिता की हत्या, सिडेटिव इंजेक्शन से ली दोनों की जान
हैदराबाद से सटे तेलंगाना के विकाराबाद जिले में रिश्तों को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 23 वर्षीय महिला नर्स ने अपने प्रेम संबंध और अंतरजातीय विवाह की राह में बाधा बन रहे माता-पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इंटरनेट मीडिया पर शुरू हुई प्रेम कहानी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला की पहचान एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स के रूप में हुई है। वह अपने प्रेमी से एक इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क में आई थी। बातचीत बढ़ी, प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
अंतरजातीय विवाह को लेकर परिवार में टकराव
महिला के माता-पिता ने इस रिश्ते और अंतरजातीय विवाह को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर घर में लगातार विवाद होता रहा। पुलिस के अनुसार, माता-पिता की असहमति से नाराज होकर महिला ने उन्हें रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
सिडेटिव इंजेक्शन से दी मौत
घटना 24 जनवरी की है। आरोपी महिला ने याचरम गांव स्थित अपने घर पर पहले 52 वर्षीय मां और फिर 58 वर्षीय पिता को दर्द के इलाज के बहाने सिडेटिव इंजेक्शन दिए। इंजेक्शन की मात्रा इतनी अधिक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल से लाए गए इंजेक्शन
जांच में खुलासा हुआ है कि संगारेड्डी जिले में काम करने वाली महिला अस्पताल से सिडेटिव इंजेक्शन लेकर आई थी। पुलिस ने घर से तीन इंजेक्शन बरामद किए हैं, जिनके बैच नंबर उसी अस्पताल से मेल खाते हैं।
भाई को गुमराह करने की कोशिश
हत्या के बाद महिला ने अपने भाई को फोन कर बताया कि माता-पिता की मौत फसल से जुड़े बकाया कर्ज के तनाव के कारण हुई है। संदेह होने पर भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपी महिला टूट गई और उसने अपने माता-पिता की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सबूतों और बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।