मुंबई का अनोखा किस्सा: टैक्सी ड्राइवर ने 40 रुपये ज्यादा लिए, फिर ईमानदारी से दी सीख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनुभव

0 845

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक दिलचस्प और हैरान करने वाला किस्सा सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया है। यहां एक टैक्सी ड्राइवर ने महिला यात्री से 30-40 रुपये अतिरिक्त किराया तो वसूला, लेकिन सफर के अंत में अपनी ईमानदारी और एक उपयोगी सलाह देकर सबको चौंका दिया। यह अनुभव X (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर मुद्रिका ने साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

मुद्रिका ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह क्रॉफर्ड मार्केट से चर्चगेट जाने के लिए टैक्सी में बैठीं। यह दूरी महज सात मिनट की थी। ड्राइवर ने शुरुआत में 200 रुपये मांगे, जिस पर मोलभाव के बाद किराया 150 रुपये तय हुआ और ड्राइवर आसानी से मान गया। यात्रा के दौरान सब कुछ सामान्य लगा और कहीं भी किसी तरह की असहज स्थिति महसूस नहीं हुई।

सफर के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
चर्चगेट पहुंचने पर जब मुद्रिका ने तय किराया चुकाया, तब टैक्सी ड्राइवर ने खुद ही यह स्वीकार कर लिया कि उसने उनसे तय रकम से ज्यादा पैसे लिए हैं। महिला के मुताबिक, ड्राइवर ने कहा, “मैंने आपसे 30-40 रुपये ज्यादा ही लिए हैं,” और इसके बाद मीटर दिखाते हुए बताया कि मीटर पर किराया सिर्फ 110 रुपये आया था।

हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। ड्राइवर ने पैसे लौटाने के बजाय एक सलाह दी, जिसने इस पूरे अनुभव को अलग बना दिया। उसने कहा, “अगली बार सिर्फ मीटर पर किराया देखना। मैं ये सलाह इसलिए दे रहा हूं क्योंकि तुम यहां नई हो। अपना ख्याल रखना।”

ईमानदारी और चालाकी का अनोखा मेल
मुद्रिका ने लिखा कि वह यह सब सुनकर कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गईं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का खुलेआम ज्यादा पैसे लेने की बात स्वीकार करना और साथ ही भविष्य में धोखाधड़ी से बचने की सलाह देना, बेहद उलझन भरा लेकिन अजीब तरह से सुखद अनुभव था। उन्होंने इसे मुंबई की खास पहचान बताते हुए लिखा कि यह शहर ईमानदारी और भागदौड़ के अनोखे मेल के लिए जाना जाता है।

उन्होंने यह भी कहा कि अतिरिक्त पैसे देने के बावजूद उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्होंने शहर और यहां के लोगों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण और मूल्यवान सीखा हो।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद यूजर्स ने मुंबई की ‘ईमानदार बेईमानी’ पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा कि मुंबईवासी जिस तरह पर्यटकों की मदद करते हैं, वह काबिले-तारीफ है और उनका अनुभव भी हमेशा अच्छा रहा है।

वहीं एक अन्य यूजर ने इस पूरे किस्से को हास्य के अंदाज में समेटते हुए लिखा, “मुंबई में वे आपको ठगते हैं, फिर रसीद दिखाते हैं, अगली बार ठगी से बचने का तरीका बताते हैं और आपके भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दे देते हैं। यह अब तक की सबसे ईमानदार बेईमानी है।”

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.