mAadhaar की विदाई तय? UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar ऐप, अब घर बैठे मिनटों में बदलें मोबाइल नंबर और पता
नई दिल्ली। आधार कार्ड से जुड़े कामकाज अब पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और सुरक्षित होने वाले हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने करोड़ों आधार धारकों के लिए नया और अपग्रेडेड Aadhaar मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। यह नया ऐप पुराने mAadhaar ऐप की जगह लेगा, जिसे UIDAI धीरे-धीरे बंद करने की तैयारी में है। UIDAI ने सभी यूजर्स को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द नए Aadhaar ऐप पर स्विच कर लें, ताकि डिजिटल आधार सेवाओं में किसी भी तरह की दिक्कत न आए।
UIDAI की ओर से साफ किया गया है कि पुराने mAadhaar ऐप का सपोर्ट भविष्य में बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में आधार से जुड़े ऑनलाइन काम जारी रखने के लिए नए Aadhaar ऐप पर शिफ्ट होना जरूरी होगा।
क्यों खास है नया Aadhaar ऐप
नया Aadhaar ऐप न सिर्फ डिजाइन के मामले में ज्यादा मॉडर्न है, बल्कि सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस के लिहाज से भी पुराने ऐप से कहीं बेहतर बताया जा रहा है। इस ऐप में यूजर्स को आसान और क्लीन इंटरफेस के साथ बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक, बेहतर डेटा सिक्योरिटी और डार्क मोड जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, QR कोड के जरिए ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन की सुविधा भी दी गई है, जिससे बिना इंटरनेट के भी पहचान सत्यापन किया जा सकता है।
पुराने mAadhaar से नए Aadhaar ऐप पर कैसे करें स्विच
UIDAI के मुताबिक, mAadhaar से नए Aadhaar ऐप पर जाना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन से पुराने mAadhaar ऐप को अनइंस्टॉल करना होगा, ताकि किसी तरह का डेटा क्लैश न हो। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर UIDAI द्वारा जारी नया Aadhaar ऐप डाउनलोड करें।
ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे खोलें और अपना 12 अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल आईडी (VID) दर्ज करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालने के बाद, अगर आपका फोन सपोर्ट करता है तो फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन भी किया जा सकता है। सुरक्षा के लिए यूजर्स को 4 अंकों का नया ऐप PIN सेट करना होगा। लॉगिन करते ही आपकी प्रोफाइल, लॉक स्टेटस और पुरानी सेटिंग्स अपने आप नए ऐप में अपडेट हो जाएंगी।
इन बातों का रखें खास ध्यान
UIDAI ने स्पष्ट किया है कि नए Aadhaar ऐप के लिए दोबारा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। बस यह सुनिश्चित करें कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर एक्टिव हो, ताकि OTP मिल सके। सुरक्षा के लिहाज से UIDAI ने यूजर्स को अपना आधार नंबर, OTP या ऐप PIN किसी के साथ साझा न करने की सलाह दी है।
Aadhaar ऐप से मोबाइल नंबर और एड्रेस कैसे करें अपडेट
नए Aadhaar ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके जरिए अब घर बैठे मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले ऐप में आधार नंबर और OTP के जरिए लॉगिन करें। होम स्क्रीन पर दिख रहे ‘Update Aadhaar Details’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद चुनें कि आप मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं या एड्रेस। नई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। ऐप में दिए गए निर्देशों के अनुसार पहचान सत्यापन पूरा करें। इस सेवा के लिए ₹50 का ऑनलाइन शुल्क देना होगा। पेमेंट के बाद आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और UIDAI द्वारा वेरिफिकेशन पूरा होने पर आधार रिकॉर्ड में नई जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।