Google Pixel के जनवरी अपडेट से बढ़ी यूजर्स की परेशानी, WiFi और Bluetooth कनेक्टिविटी में आ रही गंभीर दिक्कत

0 780

नई दिल्ली। Google Pixel स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया गया जनवरी 2026 का लेटेस्ट अपडेट यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अपडेट के बाद बड़ी संख्या में Pixel यूजर्स ने WiFi और Bluetooth कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की है। हालात ऐसे हैं कि कई डिवाइसेज में नेटवर्क बार-बार डिसकनेक्ट हो रहा है, तो कहीं WiFi और Bluetooth फीचर्स पूरी तरह काम करना बंद कर चुके हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन फोरम्स पर यूजर्स लगातार इस समस्या को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उनके Pixel फोन में WiFi से जुड़े कुछ अहम फीचर्स ही गायब हो गए हैं।

फोरम और Reddit पर शिकायतों की बाढ़
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, अपडेट रिलीज होने के कुछ ही दिनों के भीतर Pixel के आधिकारिक फोरम और Reddit पर बड़ी संख्या में शिकायतें सामने आने लगीं। यूजर्स का दावा है कि उनके Pixel फोन से WiFi का ऑप्शन पूरी तरह गायब हो गया है। कुछ मामलों में फोन WiFi नेटवर्क को स्कैन तक नहीं कर पा रहा है।

इतना ही नहीं, कई यूजर्स ने यह भी बताया कि उनके फोन में Bluetooth ऑन ही नहीं हो रहा है। इस वजह से वे अपने ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और कार के म्यूजिक सिस्टम जैसे डिवाइसेज को फोन से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं।

ये Pixel मॉडल सबसे ज्यादा प्रभावित
रिपोर्ट के अनुसार, इस अपडेट की वजह से फिलहाल Pixel 8 Pro, Pixel 9 Pro, Pixel 10 और Pixel 10 Pro XL के यूजर्स सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं। हालांकि, कुछ अन्य Pixel डिवाइसेज में भी इस तरह की समस्याएं सामने आने की आशंका जताई जा रही है।

कनेक्टिविटी के अलावा कई यूजर्स ने अपडेट के बाद कैमरा से जुड़ी दिक्कतों की भी शिकायत की है। कुछ लोगों का कहना है कि सेटिंग्स में सर्च ऑप्शन ठीक से काम नहीं कर रहा, जबकि कई यूजर्स को फोन ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने पर तेज बैटरी ड्रेन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

अपडेट के बाद फोन फ्रीज होने की शिकायत
अपडेट के बाद कुछ यूजर्स ने फोन में फ्रीजिंग की समस्या भी बताई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्स स्क्रॉल करते समय फोन अटक जाता है और उसे दोबारा सही तरीके से चलाने के लिए रीस्टार्ट करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने नेटवर्क रिसेट, सेफ बूट और यहां तक कि फैक्ट्री रिसेट करने के बाद भी कनेक्टिविटी की समस्या के बने रहने की बात कही है।

Google की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर Google ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कंपनी ने कहा है कि जिन यूजर्स को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वे Google सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस समस्या की असली वजह का खुलासा नहीं किया है और न ही इसे ठीक करने को लेकर कोई स्पष्ट टाइमलाइन साझा की है।

फिलहाल, जिन यूजर्स ने अभी तक Google Pixel का जनवरी 2026 अपडेट इंस्टॉल नहीं किया है, उनके लिए यही सलाह दी जा रही है कि वे इस अपडेट को कुछ समय के लिए डाउनलोड करने से बचें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.