UP Teachers Cashless Medical: यूपी के टीचर्स को योगी सरकार की बड़ी सौगात, मिला कैशलेस मेडिकल सुविधा का तोहफा

0 516

UP Teachers Cashless Medical: उत्तर प्रदेश में टीचर्स को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कैबिनेट बैठक के बाद 30 प्रस्तावों पर निर्णय हुआ। बेसिक शिक्षा विद्यालयों के टीचर्स को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। 11 लाख 95 हजार 391 टीचर्स को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसमें 358.61 करोड़ रुपये की लागत आएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के टीचर्स को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी। लगभग 3 लाख टीचर्स को ये सुविधा मिलेगी।

माध्यमिक विद्यालयों के टीचर्स को सुविधा
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों और स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए किए जाने के संबंध में आज मंत्रिपरिषद ने अपनी सहमति दे दी है। यह भी अपने आप में पहली बार हुआ है कि उन लोगों को इस प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा दी गई।’

इन शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज
माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया, ‘माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत अनुदानित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, व्यावसायिक शिक्षा के विषय विशेषज्ञों एवं मानदेय शिक्षकों सहित, संस्कृत शिक्षा परिषद के द्वारा मान्यता प्राप्त अनुदानित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं संस्कृत शिक्षा परिषद के मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को कैसलेश मेडिकल की सुविधा मिलेगी।’

परिवार के सदस्यों को भी मिलेगा लाभ
उन्होंने आगे कहा, ‘माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में मानदेय पर कार्यरत व्यावसायिक शिक्षा के विषय विशेषज्ञों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को भी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी, आईपीडी (IPD) उपचार की कैशलेस सुविधा की अनुमान्यता प्रदान की गई है।’

इसमें बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन 4 लाख 34 हजार 226, बेसिक शिक्षा विभाग के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षक 13 हजार 380, स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक 4 लाख 72 हजार 735, शिक्षा मित्र 1,42,929, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अनुदेशक 24 हजार 717, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के वार्डन, अंशकालिक, पूर्णकालिक शिक्षक 7 हजार 479, पीएम पोषण योजना के रसोइए 97 हजार 344 और विशेष शिक्षक 2 हजार 581 शामिल हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.