स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 की तैयारी तेज: नोएडा को नंबर-1 बनाने के लिए प्राधिकरण सख्त, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

0 750

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण द्वारा हर वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लिया जाता है और इस बार शहर को देशभर में पहला स्थान दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शहर को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से प्राधिकरण लगातार निगरानी और समीक्षा कर रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सफाई कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इसी क्रम में बुधवार को सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में जन स्वास्थ्य एवं सिविल विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष कार्याधिकारी जन स्वास्थ्य, महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, परियोजना अभियंता, स्वास्थ्य निरीक्षक, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, सफाई कर्मचारी, विभिन्न एजेंसियों और एनजीओ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

घर-घर कूड़ा संग्रहण में लापरवाही नहीं चलेगी
बैठक में मैसर्स एजी एनवायरो को निर्देश दिए गए कि नोएडा क्षेत्र के सभी घरों से शत-प्रतिशत कूड़ा संग्रहण सुनिश्चित किया जाए। यदि वेस्ट कलेक्शन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि सभी मुख्य मार्गों पर नियमित और गुणवत्तापूर्ण मैकेनिकल सफाई कराई जाए।

सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और पहचान अनिवार्य
सफाई कर्मचारियों को कार्य के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए। सुपरवाइजरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सभी कर्मचारी आईडी कार्ड और निर्धारित ड्रेस में ही कार्य करें। इसके साथ ही रोड, केसी ड्रेन, फुटपाथ और सर्विस रोड की नियमित सफाई और नालियों की ब्लॉक वाइज सफाई पर विशेष जोर दिया गया।

ESI-EPF जांच और साप्ताहिक बाजारों की विशेष सफाई
सभी सुपरवाइजरों को अपने क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के ईएसआई और ईपीएफ विवरण की मासिक जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सेक्टरों और गांवों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों की सफाई उसी दिन रात में कराई जाएगी और निकलने वाले कचरे का निस्तारण डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहनों के माध्यम से किया जाएगा।

सोशल मीडिया शिकायतों का रोज निस्तारण जरूरी
ट्विटर, ए-पैग, आईजीआरएस और व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त होने वाली सभी सफाई संबंधी शिकायतों का प्रतिदिन निस्तारण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। नालियों की सफाई से निकलने वाली सिल्ट को उसी दिन सेक्टर-145 स्थित डंपिंग ग्राउंड में भेजना भी सुनिश्चित किया जाएगा।

वेंडर जोन में डस्टबिन और GVP पॉइंट खत्म करने पर फोकस
मार्केट और वेंडर जोन में सभी दुकानदारों और ठेला संचालकों को हरा और नीला दो डस्टबिन रखने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए। जो वेंडर डस्टबिन का प्रयोग नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सर्वे कर पेनल्टी की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नोएडा क्षेत्र में गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स को समाप्त करने के लिए चिन्हित स्थलों पर नियमित निरीक्षण और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

गंदगी मिलने पर सुपरवाइजर पर होगी कार्रवाई
सिविल विभाग को सफाई व्यवस्था में जन स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन सुपरवाइजरों के क्षेत्रों में गंदगी पाई जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के अंत में विशेष कार्याधिकारी जन स्वास्थ्य द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नोएडा को स्वच्छ रखने और स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिलाने के लिए प्रेरित किया गया।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.