नई दिल्ली। रानी मुखर्जी भले ही अब चुनिंदा फिल्मों में नजर आती हों, लेकिन जब भी वह बड़े पर्दे पर आती हैं, अपने अभिनय से गहरी छाप छोड़ जाती हैं। ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के तीन साल बाद रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी हिट फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ के तीसरे पार्ट ‘मर्दानी 3’ के साथ सिनेमाघरों में लौटी हैं। इस बार भी वह आईपीएस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में क्राइम के खिलाफ सख्त रुख अपनाती नजर आ रही हैं। फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।
क्या ‘मर्दानी 3’ पर खरी उतरी दर्शकों की उम्मीदें
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘मर्दानी 3’ में इस बार चाइल्ड ट्रैफिकिंग और भिखारी माफिया जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों को उठाया गया है। कहानी में आईपीएस शिवानी शिवाजी रॉय इस संगठित अपराध नेटवर्क को जड़ से खत्म करती दिखाई देती हैं। दर्शकों का कहना है कि फिल्म ने पहले दो पार्ट्स की तरह ही अपनी कोर थीम—क्राइम और न्याय—को मजबूती से बरकरार रखा है।
सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी की जमकर तारीफ
फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दर्शकों ने खुलकर अपनी राय रखी है। एक यूजर ने लिखा, “अभी-अभी मर्दानी 3 देखी। कहानी इंटेंस और बेहद कनेक्ट करने वाली है। प्लॉट सिंपल है, लेकिन इमोशनली स्ट्रॉन्ग है और आखिरी तक बांधे रखती है।” कई दर्शकों ने रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस को फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बताया।
‘पैसा वसूल मास थ्रिलर’ बता रहे हैं फैंस
दूसरे यूजर ने लिखा, “मर्दानी 3 पैसा वसूल मास थ्रिलर है। रानी मुखर्जी बॉलीवुड की रियल क्वीन हैं।” वहीं एक अन्य यूजर ने फिल्म को इंटेंस और हार्ड-हिटिंग क्राइम ड्रामा बताते हुए कहा कि रानी मुखर्जी ने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर उठाया है। दर्शकों के मुताबिक उनका एक्शन रॉ है, सेकंड हाफ में कहानी की पकड़ मजबूत हो जाती है और क्लाइमेक्स इमोशनली बेहद प्रभावशाली है।
बॉर्डर 2 के क्रेज के बीच भी बनाई अपनी पहचान
बॉर्डर 2 को लेकर बने माहौल के बीच ‘मर्दानी 3’ ने अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की है। फिल्म से अच्छी ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी कहानी आयुष गुप्ता ने लिखी है, जबकि निर्देशन की कमान अभिराज मीनावाला ने संभाली है।
फिल्म में नजर आए ये दमदार कलाकार
रानी मुखर्जी के अलावा ‘मर्दानी 3’ में जीशु सेनगुप्ता, मल्लिका प्रसाद, जानकी बोदीवाला और मिखाइल यावलकर अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। मजबूत कंटेंट, सशक्त अभिनय और गंभीर मुद्दों के साथ ‘मर्दानी 3’ ने एक बार फिर दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।