विमेंस प्रीमियर लीग 2026: गुजरात जायंट्स का ऐतिहासिक कारनामा, मुंबई को पहली बार हराकर एलिमिनेटर में एंट्री
वडोदरा। विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में गुजरात जायंट्स ने इतिहास रच दिया है। बीसीए स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में गुजरात ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 11 रनों से मात देकर न सिर्फ एलिमिनेटर में अपनी जगह पक्की की, बल्कि लीग इतिहास में पहली बार मुंबई को हराने का गौरव भी हासिल किया। इससे पहले गुजरात को मुंबई के खिलाफ लगातार आठ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
इस जीत के साथ प्लेऑफ की तस्वीर भी काफी हद तक साफ हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि लीग चरण का अब सिर्फ एक मैच यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बचा है। अगर दिल्ली इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वह एलिमिनेटर में पहुंच जाएगी, वहीं यूपी की जीत की स्थिति में तीन टीमों के छह-छह अंक हो जाएंगे और फिर नेट रन रेट के आधार पर एलिमिनेटर की टीम तय होगी।
टॉस के बाद गुजरात का बड़ा फैसला, बल्लेबाजी का मिला फायदा
गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो इस सीजन में 40 मैचों के बाद पहली बार देखने को मिला। शुरुआत में बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ने संभलकर खेलते हुए 2.2 ओवर में 21 रन जोड़े, लेकिन मूनी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद अनुष्का शर्मा ने सोफी डिवाइन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की।
अनुष्का शर्मा ने 31 गेंदों पर 33 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि सोफी डिवाइन 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद कप्तान एशले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम ने मैच का रुख पूरी तरह गुजरात के पक्ष में मोड़ दिया।
गार्डनर-वेयरहैम की साझेदारी से मजबूत स्कोर
एशले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम के बीच चौथे विकेट के लिए 71 रनों की अहम साझेदारी हुई। गार्डनर ने 28 गेंदों पर 46 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें एक छक्का और सात चौके शामिल रहे। वहीं जॉर्जिया वेयरहैम 26 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात ने चार विकेट पर 167 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मुंबई की ओर से अमेलिया केर ने दो विकेट लिए, जबकि शबनीम इस्माइल और नैट साइवर-ब्रंट को एक-एक सफलता मिली।
हरमनप्रीत कौर की जुझारू पारी, लेकिन टीम को नहीं दिला सकीं जीत
167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही हेली मैथ्यूज और सजीवन सजना पवेलियन लौट गईं। इसके बाद स्टार ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट भी सस्ते में आउट हो गईं। 37 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभाल लिया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें लगातार समर्थन नहीं मिल सका।
अमेलिया केर और अमनजोत कौर ने कुछ देर तक रन जोड़े, मगर दबाव लगातार बढ़ता गया। हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए और लीग में अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आठ चौके और चार छक्के जड़े, लेकिन आखिरी ओवरों में भी जरूरी रन नहीं बन पाए। मुंबई की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 156 रन ही बना सकी और मुकाबला 11 रन से गंवा बैठी।