SSC CGL Tier-2 परीक्षा संपन्न, अब Answer Key का इंतजार, जानिए कब होगी जारी और कैसे दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी SSC CGL टियर-2 परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। 18 और 19 जनवरी को परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों की नजर अब सिर्फ एक चीज पर टिकी है और वो है Answer Key। आंसर-की जारी होते ही अभ्यर्थी अपने जवाबों का मिलान कर सकेंगे और संभावित स्कोर का अंदाजा लगा पाएंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि SSC CGL Tier-2 की आंसर-की कब तक आ सकती है और अगर किसी सवाल पर आपत्ति हो तो उसकी प्रक्रिया क्या होगी।
कब जारी हो सकती है SSC CGL Tier-2 Answer Key
SSC की ओर से अभी तक टियर-2 आंसर-की को लेकर कोई आधिकारिक तारीख या समय घोषित नहीं किया गया है। हालांकि, पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो परीक्षा समाप्त होने के करीब 2 से 3 हफ्ते के भीतर प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी जाती है। उदाहरण के तौर पर, SSC CGL टियर-1 परीक्षा सितंबर 2025 में हुई थी और उसकी आंसर-की अक्टूबर के मध्य में जारी की गई थी। इसी आधार पर माना जा रहा है कि SSC CGL टियर-2 की आंसर-की फरवरी 2026 के पहले या दूसरे सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जा सकती है।
18 और 19 जनवरी को कैसी रही परीक्षा
SSC CGL टियर-2 परीक्षा इस बार दो दिनों में आयोजित की गई थी। 18 जनवरी को स्किल टेस्ट के तहत डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) कराया गया। वहीं, 19 जनवरी को मुख्य परीक्षा हुई, जिसमें गणित, रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर नॉलेज और सांख्यिकी जैसे विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे गए।
गलत जवाब पर ऐसे दर्ज करें आपत्ति
आंसर-की जारी होने के बाद अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि किसी सवाल का उत्तर गलत दिया गया है, तो वह उस पर आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके लिए SSC ने स्पष्ट नियम तय किए हैं।
हर एक सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी, जो नॉन-रिफंडेबल होगी।
आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार की जाएगी। ईमेल या डाक के जरिए भेजी गई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
SSC CGL Tier-2 Answer Key ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर मौजूद ‘Login’ लिंक पर क्लिक करें और अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें।
लॉगिन करने के बाद ‘Answer Key’ सेक्शन पर जाएं।
यहां आपकी आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
कितनी वैकेंसी पर होनी है भर्ती
SSC CGL भर्ती प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कुल 14,582 पदों को भरा जाना है। इसमें ग्रुप-बी और ग्रुप-सी दोनों श्रेणियों के पद शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आंसर-की, रिजल्ट और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए नियमित रूप से SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।