पटना. बिहार (Bihar) के बिहटा शहर (Bihta City) में गुरुवार को अवैध रेत खनन (illegal sand mining) के सिलसिले में हुई फायरिंग (Firing) में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी पटना पुलिस (Patna Police) ने दी है।
मीडिया खबर के मुताबिक यह घटना बिहार के मनेर के दियारा इलाके की है। यह घटना इलाके में अवैध रेत खनन को लेकर दो गुटों के बीच सत्ता को लेकर हुई लड़ाई के बाद हुई।
वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक बिहटा के अमनाबाद में सोन नदी से अवैध रेत खनन को लेकर दो गुटों के बीच रात 11 बजे से फायरिंग की शुरुआत हुई। जिसमें लगभग पांच से सात लोगों की मौत की खबर है। इस घटना में इस घटना में रेत माफिया मोस्टवांटेड मनेर के गोरैया स्थान निवासी शत्रुघ्न राय मारा गया है। साथ ही व्यापुर और बिहिया निवासी दो-दो मजदूरों की भी मौत हुई है।
उल्लेखनीय है कि शत्रुघ्न राय इस इलाके में रेत खनन के कारोबार में लंबे समय से सक्रिय था। पहले भी वह हत्या, गोलीबारी, रंगदारी जैसे मामलों में शामिल था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।