प्रधानमंत्री ने webinar में कही बड़ी बात, बोले- “जल्द ही देश में नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी की होगी शुरुआत”

0 241

National Digital University:- प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 के बजट में National Digital University की घोषणा की उन्होंने कहा कि यह बहुत अहम है और वह इसकी ताकत को देख पा रहे हैं। देश में डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत होने से उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए सीटों की कमी की समस्या भी खत्म हो जाएगी। अभी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा के क्षेत्र में इससे कितना बड़ा परिवर्तन आ सकता है। आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी “पोस्ट बजट फॉस्टरिंग स्ट्रांग इंडस्ट्री-स्किल लिंकेज” पर एक वेबिनार में इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों, शिक्षकों और अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने बजट पर फोकस करते हुए शिक्षा की महत्ता के बारे में बताया। National Digital University का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी सहित शिक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि वे इस काम को जल्द ही व्यवहार में लाए।

इस webinar में तमाम बातों के साथ-साथ मोदी ने अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि क्या कभी हमने सोचा है कि जिस देश में नालंदा ,तक्षशिला जैसे उच्च शिक्षण संस्थान रहे हो उनके बच्चे पढ़ाई के लिए विदेश जाने पर मजबूर हैं। क्या यह कहीं से भी ठीक है? अब हम देश में ही दुनिया भर की यूनिवर्सिटी को लाकर अपने बच्चों को कम खर्च में पढ़ाई करा सकते हैं। देश के युवाओं को संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा देश का भविष्य है इन्हें हमें सक्षम बनाना होगा। इन्हें सक्षम करने का सीधा साधा मतलब है देश के भविष्य को मजबूत करना
और सरकार ने वर्ष 2022 के बजट में इसी सोच को सर्वोपरि रखा है।

यह बजट राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में भी मदद करेगा। आखिर में उन्होंने कहा कि COVID-19 से पहले ही वह देश में डिजिटल फ्यूचर की बात कर रहे थे। जब गांव में ऑप्टिकल फाइबर लगवाया जा रहा था तो उस समय कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे थे लेकिन COVID-19 के दौरान इन प्रयासों की अहमियत को हम सभी ने नजदीक से देखा।

 

रिपोर्ट:- मेघा गंगवार

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.