दिल्ली नगर निगम चुनावों नतीजों में BJP को बढ़त, ECI के रुझानों में AAP को बहुमत

0 185

नई दिल्‍ली । दिल्ली नगर निगम चुनावों (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए काउंटिंग (counting) सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। इसी बीच शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो गए हैं। शुरूआती 45 मिनट के रुझानों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बढ़त मिलती दिख रही है। जबकि बीजेपी (BJP) भी आप को बराबर टक्कर देती नजर आ रही है। इसके अलावा कांग्रेस (Congress) का सूपड़ा साफ़ होता नजर आ रहा है। हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। बता दें कि इस बार चुनावी मैदान में कुल 1349 उम्मीदवार हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी काबिज है।

गौरतलब है कि दिल्ली में कुल भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी, बसपा, सीपीआई समेत कुल 6 राष्ट्रीय दलों के अलावा एक प्रादेशिक आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में है। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। हर वार्ड में 10 टेबल गिनती के लिए लगाएं गए है। मतगणनाकर्मी, सेक्टर्स ऑफिसर्स समेत अन्य को मिलकार कुल 15 हजार से अधिक कर्मियों को वोटों की गिनती में लगाया गया है। इसके अलावा बाहर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी। मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के जुलूस पर पाबंदी रहेगी। बता दें कि दिल्ली में कुल 250 वार्ड पर लगभग 1349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।

वार्ड अनुसार रुझान

1- महरौली
भाजपा- इंदु शर्मा 9684
आप- रेखा महेंद्र चौधरी 10299
कांग्रेस- पुष्पा सिंह

2- वसंत कुंज
भाजपा- जगमोहन महलावत 4496
आप- अमरजीत छिल्लर 3892
कांग्रेस- नवीन यादव

3- मालवीय नगर
भाजपा- डॉ. नंदिनी शर्मा 1786
आप- लीना कुमार 2799
कांग्रेस- तबस्सुम फातिमा

4- हौजखास
भाजपा- सुमित्रा दहिया665
आप- कमल भारद्वाज 908
कांग्रेस- पवन वशिष्ठ

5- ग्रीन पार्क
भाजपा- मक्नोज गुप्ता 3110
आप- सरिता फोगाट 3671
कांग्रेस- हवा सिंह

6- लाडो सराय
भाजपा- परवेश सेजवाल 4299
आप- राजीव सेजवाल 10715
कांग्रेस- अनीता

बीजेपी ने 10 तो आप ने 6 पर की जीत दर्ज
एमसीडी चुनाव अब तक लगभग 16 सीटों के नतीजे सामने आए हैं। इनमें बीजेपी ने 10 पर, जबकि आप ने 6 पर जीत हासिल की है।

सीलमपुर से निर्दलीय उम्मीदवार जीती
एमसीडी चुनाव में सीलमपुर में हज्जन शकीला को जीत मिली है। हज्जन शकीला निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थी।

आप 124 तो बीजेपी 117 सीटों पर आगे
दिल्ली नगर निगम चुनाव के रुझानों में किसी को भी बहुमत नहीं मिलती दिख रही है। आंकड़ों के अनुसार, आप 124 सीटों पर आगे हो गई है। जबकि बीजेपी 117 सीटों पर आगे चल रही है।

वार्ड अनुसार देखें
वार्ड संख्या 152 आरके पुरम से आप उम्मीदवार धर्मवीर सिंह 1037 वोट से आगे
वार्ड संख्या 151 मुनिरका से आप उम्मीदवार राजबला टोकस 145 वोट से आगे
वार्ड संख्या 171 सीआर पार्क से भाजपा उम्मीदवार कंचन चौधरी 240 वोट से आगे
वार्ड संख्या 172 चिराग़ दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार राकेश गुलिया 313 वोट से आगे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.