अगर आप भी कर रहे हैं ये गलतियां, तो आपका मोबाइल फोन भी हो सकता है हैक, ऐसे बचें

0 84

नई दिल्ली. किसी को कॉल करनी हो, मनोरंजन करना हो, ऑनलाइन बैंकिंग करनी हो, कोई फॉर्म भरना हो, किसी चीज के बारे में जानकारी लेनी हो, सोशल मीडिया पर समय बिताना हो आदि। ये सभी काम और इनके अलावा भी कई अन्य काम मोबाइल फोन के जरिए हो जाते हैं। ऐसे में ये समझा जा सकता है कि मोबाइल फोन के न होने पर कितनी दिक्कतें हो सकती हैं। पर इन सबके बीच आपको ये नहीं भूलना चाहिए कि आपकी छोटी सी गलतियों के कारण आपका मोबाइल फोन हैक तक हो सकता है। ऐसे में आपको भारी नुकसान तक उठाना पड़ सकता है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि आपकी वो कौन सी गलतियां हैं, जिनके कारण आपका मोबाइल फोन हैक हो सकता है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

कभी गलती से भी किसी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो हो सकता है कि ये लिंक फेक हो या इसमें वायरस हो जो आपके मोबाइल को हैक कर सकता है। इसलिए पहले लिंक की जांच कर लें।

अगर आपको मैसेज या ईमेल के जरिए केवाईसी करने के लिए लिंक आया है, तो बिना जांचे-परखे उस पर क्लिक न करें और न ही कोई जानकारी दें। ध्यान रहे कि जिस चीज से संबंधित ये केवाईसी है, वहां से पहले कंफर्म करें और तभी क्लिक करें।

आपके ईमेल पर भी कई ऐसे ईमेल आते होंगे जिनमें आपको लॉटरी लगने या बिना शर्त लोन या क्रेडिट कार्ड देने की बात कही जाती होगी। भूलकर भी इन पर यकीन न करें और न ही क्लिक करें। वरना आपका मोबाइल हैक हो सकता है।

आप जब भी गूगल पर विजिट करें, तो ध्यान रखें कि यहां कई वेबसाइट आपसे परमिशन मांगती हैं। लेकिन आपको देखना है कि आपको किन वेबसाइट्स को परमिशन देनी है और किन्हें नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां कई फर्जी वेबसाइट आपसे परमिशन लेकर आपका मोबाइल हैक कर सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.