शिमला: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में रविवार रात दिल्ली के पर्यटकों की एक गाड़ी बर्फ से फिसलकर टिप्पर से टकरा गई। इससे एक यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए। तीनों घायलों को रोहतांग में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा रोहतांग टनल से आगे स्नो-गैलरी और पागल नाला के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क पर फिसलन की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। इस दौरान दिल्ली की एक गाड़ी ओवर टेक करते हुए तेज रफ्तार में आगे निकली। इससे चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और दूसरी लेन पर जाम में फंसे टिप्पर से जोरदार टक्कर हो गई। इससे गाड़ी के सभी एयर बैग खुल गए और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई।
मृतक की पहचान दिल्ली के भीषण गर्ग (49) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि परवेज आलम, लेखराज और तरुण इस हादसे में घायल हुए हैं। गाड़ी में सवार सभी मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली के रहने वाले हैं।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। लाहौल स्पीति, कुल्लू, शिमला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक वेदर खराब रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बर्फबारी के कारण सड़कों पर जमी बर्फ से फिसलन बढ़ गई है। जिससे गाड़ी ड्राइवरों के लिए खतरा बन गया है। ऐसे में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पर्यटक की गाड़ियों को वापस मनाली की ओर भेजना शुरू कर दिया है। ताकि रात के समय उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा, “अटल टनल होकर बहुत सी पर्यटकों की गाड़ी लाहौल की तरफ घूमने के लिए गई हुई थी। बर्फबारी के चलते पर्यटकों की गाड़ी वहां फिसल रही है। जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में कुल्लू और लाहौल पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए सभी पर्यटक वाहनों को वापस मनाली भेज दिया है। बर्फबारी होने के चलते सड़क पर ब्लैक आइसिंग का खतरा हो जाता है। जिसके चलते वाहन फिसलते है। इसके बाद हादसे होने का भी अंदेशा रहता है।