नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के आनुसार आज यानी शनिवार 14 दिसंबर को राजधानी दिल्ली के एक स्कूल को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की यह तीसरी घटना है। इसके साथ ही राजधानी के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि, जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
इस बाबत आज दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें सुबह छह बजकर नौ मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम में बम की धमकी मिलने के बारे में फोन आया।” घटना बाबत बताया गया कि, अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा और तलाश अभियान शुरू किया। वहीं पुलिस ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला लेकिन तलाश अभियान जारी है।
जानकारी दें कि बीते शुक्रवार को ही करीब 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के जरिए मिलीं थीं जिसके बाद कई एजेंसियों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली। इससे पहले सोमवार को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल मिले थे। तलाश के दौरान कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया था।

जानकारी दें कि, राजधानी दिल्ली के छह स्कूलों को बीते शुक्रवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला था जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूलों के परिसरों की तलाशी प्रारंभ की थी। वहीं इससे पहले नौ दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे। पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।
वहीं इस बाबत दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी ऐसी घटना है और इन धमकियों का बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल ने स्कूलों को मिली धमकियों के बारे में एक खबर की क्लिप अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर साझा की। उन्होंने लिखा था कि,‘‘ इस हफ़्ते यह दूसरी बार है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही होता रहा तो बच्चों पर इसका कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?”