आरएस पुरा में संदिग्ध हलचल के बाद BSF ने की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन लॉन्च

0 154

नई दिल्ली : जहां पूरा देश 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मना रहा था, वहीं देश के जवान सरहद पर तैनात हर दुश्मन से लोहा ले रहे थे. 31 दिसंबर की देर रात को इंटरनेशनल बॉर्डर के पास जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर के करीब बीएसएफ ने संदिग्ध हलचल देखी. इसी के बाद बीएसएफ ने एक्शन लेते हुए गोलीबारी की.

जानकारी के मुताबिक, देर रात आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध गतिविधियां देखी और किसी भी तरह के अटैक को रोकने के लिए बीएसएफ ने फौरन संदिग्ध गतिविधियों पर एक्शन लिया और गोलीबारी की. साथ ही बीएसएफ ने संदिग्ध हलचल के चलते सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आस-पास के सभी इलाकों में बीएसएफ तैनात है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.