प्रयागराज: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ में जाएंगे। वे संगम में स्नान करेंगे और साधु-संतों से आशीर्वाद लेंगे। दोनों नेता कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में आएंगे। सेवादल से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि राहुल के कार्यक्रम का शेड्यूल अभी नहीं आया है। हालांकि, कांग्रेस की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संगम पहुंचेंगे। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा लेंगे। मौनी अमावस्या पर अनुमान है कि 8-10 करोड़ श्रद्धालु स्नान करने पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी शनिवार को प्रयागराज में सेना के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे।
महाकुंभ का शुक्रवार को पांचवां दिन है। अब तक कुल 7 करोड़ लोग संगम स्नान कर चुके हैं। लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली में इस पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके बयान का कोई आधार नहीं है। दुनिया देख रही है कि महाकुंभ किस तरह लोगों के बीच लोकप्रिय है। देश से ही नहीं, विदेश से भी लोग पहुंच रहे हैं। अखिलेश के सर्टिफिकेट की जरूरत सरकार को नहीं है।

गौरतलब है कि महांकुभ का सफल आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सफलता के रूप में दिखाया जाएगा। यूपी में लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार ने अखिलेश यादव उम्मीद दी है। अगामी विधानसभा चुनाव में राम मंदिर के साथ-साथ महाकुंभ 2025 को भी भाजपा चुनाव में भुनाएगी। इसलिए अखिलेश यादव लगातार मेला क्षेत्र की अव्यवस्थाओं एवं सरकार के आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं।
वहीं 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में सरकार का दावा है कि 40 करोड़ लोग आएंगे। शुरूआती 5 दिनों श्रद्धालुओं की संख्या को देखकर लग रहा है कि कहीं संख्या और अधिक न हो जाए। क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े हिंदुओं के धार्मिक समागम में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग कोनों से लोग संगम स्नान करने के साथ ही हिंदू धर्म को समझने आ रहे हैं।