शाहीन बाग से ओवैसी का केजरीवाल पर तंज, बोले- अगर वो जेल से बाहर आकर चुनाव लड़ सकते हैं तो शिफा जेल से ही जीतेंगे
नई दिल्ली: जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब केवल दो हफ्ते का ही शेष है। वहीं इस किमती समय में सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पुरे दम खम के साथ प्रचार अभियान में जुटी है। इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीते गुरुवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए एक रैली की। वहीं ओवैसी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, जब वो 6 महीने जेल में रहने के बाद चुनाव लड़ सकते हैं तो उनके उम्मीदवार क्यों नहीं।
उन्होंने राजधानी दिल्ली ओखला में अपनी पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार किया। इस दौरान वह पहले उन्होने ओखला के बटला हाउस इलाके में पैदल मार्च किया और उसके बाद शाम को शाहीन बाग में रैली को भी संबोधित किया। ओवैसी ने शाहीन बाग तक पैदल मार्च भी किया और जनता से पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पतंग का बटन दबाने का आग्रह किया। इस दौरान AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ज्यादा अंतर नहीं है और वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
वहीं ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और केजरीवाल भाई जैसे हैं, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं – एक इसकी शाखा से और दूसरा इसकी संस्थाओं से।” ओवैसी ने अपनी रैली के दौरान कहा कि, “हमने भारत के कानून के मुताबिक ही ताहिर हुसैन और शिफा को टिकट दिया है। वह लोग जेल से चुनाव लड़ सकते हैं। ”

उन्होंने यह भी कहा, “भारत के पार्लियामेंट में ढाई सौ ऐसे एमपी जीत कर आए हैं जिनके ऊपर संगीन आरोप हैं जिनमें रेप मर्डर और तमाम तरह के आरोप है। जब वह चुनाव जीत कर सकते हैं तो हमारे लोग चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते। ”
ओवैसी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, ” दिल्ली का मुख्यमंत्री जेल में था, 6 महीने छोटा रिचार्ज केजरीवाल शराब के केस में जेल में था। वह मुख्यमंत्री होकर भी 6 महीने तक जेल में शराब के केस में बंद था। अब अगर केजरीवाल इलेक्शन लड़ सकता है और जीतने का दावा कर सकता है तो ओखला की यह आवाज भी शिफा को जेल से लड़ा सकती है और जीता भी सकती है। ”
जानकारी दें कि, ओवैसी की पार्टी AIMIM इस बार दिल्ली चुनाव में यहां कि, दो सीटों पर चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रही है। ओवैसी की पार्टी ने इस बार ओखला विधानसभा सीट पर सफीउर रहमान और मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। ये दोनों उम्मीदवार ही दिल्ली दंगों के आरोपी हैं और फिलहाल जेल में बंद है। यह दोनों ही इस बार जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।