महाकुंभ में छाया राम मंदिर का मॉडल, श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

0 182

महाकुंभ नगर, । संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था और भव्यता का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। इस बीच, मेला क्षेत्र में राम मंदिर की तर्ज पर एक मॉडल को स्थापित किया गया है, जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दरअसल, महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थित सेक्टर-1 में राम मंदिर के मॉडल को बनाया गया है। यह मॉडल बिल्कुल राम मंदिर जैसा दिखता है। इसे बनाने में 125 कारीगरों ने अपना सहयोग दिया है।

संचालिका चंचल शेट्टी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि राम मंदिर के मॉडल को फाइबर और थर्माकोल से बनाया गया है। इस मॉडल को बनाने में 48 दिन लगे हैं और 125 कारीगरों ने इसे मिलकर बनाया है। जबकि पांच आर्किटेक्ट ने पूरे स्ट्रक्चर को तैयार किया है। उन्होंने कहा कि इस मॉडल को भक्ति और श्रद्धा भाव के साथ बनाया है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वह यहां आएं और भगवान के दर्शन करें। अब तक कई लोग इस मॉडल के दर्शन कर चुके हैं और उन्होंने इसकी तारीफ की है।

श्रद्धालु शीतल श्रीवास्तव ने राम मंदिर के मॉडल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा है और मेरी यही कोशिश है कि रोजाना इस मंडप में आकर भगवान के दर्शन कर पाऊं। मैं खुद प्रयागराज की निवासी हूं और मेरी अपील है कि वह एक बार महाकुंभ में जरूर शामिल हों।

श्रद्धालु वैभवी मिश्रा ने कहा कि मैं भगवान राम की भक्त हूं और महाकुंभ में राम मंदिर में भगवान के दर्शन पाकर काफी प्रसन्न हूं। मुझे खुशी है कि आज राम मंदिर को देखने का सौभाग्य मिला है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.