कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, शिवसेना उद्धव गुट के संजय राउत समेत ये नेता भी रहेंगे मौजूद

0 171

नई दिल्ली: सदन में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के कॉन्सट्यूशन क्ल्ब में होनी है।

किन मुद्दों पर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, अभी नहीं है स्पष्ट
कांग्रेस सांसद आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में किन मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे? अभी ये स्पष्ठ नहीं हो पाया है। कांग्रेस सांसद के साथ दूसरी पार्टी के नेता संजय राउत भी जुड़ेंगे। हालांकि, उद्धव गुट की शिवसेना इंडिया गठबंधन के साथ जुड़ी हई है।

लोकसभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा
पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्र सरकार को जमकर घेरा था। उन्होंने देश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई और जीडीपी में दर्ज की गई गिरावट पर भी सवाल उठाए थे।

चीन का मुकाबला करने के लिए दूरदर्शिता की जरूरत
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ का उल्लेख तक नहीं किया, जबकि उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि एक अच्छी पहल होने के बावजूद यह विफल है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उत्पादन और प्रौद्योगिकी के संदर्भ में चीन का मुकाबला करने के लिए दूरदर्शिता और रणनीति की जरूरत है।

जीडीपी में दर्ज की गई गिरापट- राहुल गांधी
सदन के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, आपने अपने भाषण में ‘मेक इन इंडिया’ का जिक्र तक नहीं किया। प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना चाहिए कि ‘मेक इन इंडिया’ एक अच्छी पहल होने के बावजूद असफल है। मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में 2014 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 15.3 प्रतिशत था जो गिरकर 12.6 प्रतिशत हो गया है, यह पिछले 60 सालों में सबसे कम है।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.