मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 37 हजार वोटों से आगे

0 150

अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर शनिवार सुबह से मतगणना शुरू है। 10वें चरण की मतगणना पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 37863 मतों से सपा के अजित प्रसाद से आगे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार 14वें चरण की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 73611 वोट मिले, जबकि सपा के अजित प्रसाद को 35748 मत मिले हैं। वहीं आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार संतोष कुमार 2349 मत पाकर तीसरे स्थान पर हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैंने वहां की नब्ज को टटोला था। लोगों को विकास रूपी दूध चाहिए। विकास रूपी दुधारू गाय को लेकर भाजपा वहां चुनाव लड़ रही है, जबकि ठाट गाय लेकर विपक्ष लड़ रहा है। जनता दुधारू गाय को वोट देगी। अखिलेश के चुनाव आयोग के आरोप पर उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा उनके पास कुछ नहीं है।

दिल्ली के चुनाव रुझानों में भाजपा की बढ़त पर उन्होंने कहा कि जनता मोदी जी के कामों पर भरोसा कर रही है। उनके नाम वोट दे रही है। 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ लड़ने पर उन्होंने कहा कि हम एनडीए गठबंधन के साथ हैं। उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

ज्ञात हो कि मिल्कीपुर सीट 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद से अवधेश प्रसाद सांसद बनने के बाद रिक्त हुई थी। इसी कारण चुनाव हुआ है। भाजपा ने यहां से चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा था, जबकि सपा से अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को मैदान में उतारा है।

बसपा और कांग्रेस ने इस चुनाव में हाथ नहीं आजमाया है। पांच फरवरी को यहां चुनाव हुए थे। मतदान वाले दिन से ही सपा लगातार उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन व निर्वाचन आयोग को निशाने पर ले रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.