तीन बच्चे को लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे टेक अरबपति मस्क, प्रधानमंत्री ने बच्चों पर लुटाया प्यार
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय अमेरकी यात्रा के दौरान टेक अरबपति एलन मस्क से मुलाकात की। इस मुलाकात की खास बात यह रही कि एलन मस्क अकेले पीएम मोदी से मिलने नहीं पहुंचे थे। बल्कि, अपने तीन बच्चों- एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मुलाकात की तस्वीरें पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के जरिए शेयर की है।
शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि एलन मस्क के बच्चे ध्यानपूर्वक बातचीत को सुन रहे है। जबकि उनके पिता एलन मस्क प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा में व्यस्त नजर आ रहे हैं। मस्क का छोटा बेटा एक्स अपनी चंचलता के लिए अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। वहीं स्ट्राइडर और एज्योर चुपचाप मीटिंग में बैठ नजर आ रहे हैं।
व्हाइट हाउस में अलग अंदाज में दिखे थे मस्क
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले एलन मस्क बीते 11 फरवरी 2025 को व्हाइट हाउस में अलग अंदाज में नजर आए थे। इस दौरान मस्क के कंधे पर उनका 4 साल का छोटा बेटा बैठा हुआ था और सामने यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे।
12 बच्चों के पिता हैं टेक अरबपति एलन मस्क
एलन मस्क 12 बच्चों के पिता हैं और उनकी जीवन में कई पार्टनर्स रही हैं। वे 2000 से अब तक विभिन्न महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं और कई बार तलाक ले चुके हैं। एक पार्टनर के साथ उन्होंने दो बार संबंध बनाए और दो बार तलाक लिया। अब तक उनकी चार पत्नियां रह चुकी हैं, जिनमें से वे तीन से तलाक ले चुके हैं। वर्तमान में, वे शिवोन ज़िलिस के साथ हैं, जो उनकी ब्रेन इम्प्लांट कंपनी न्यूरालिंक में डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं।

पीएम मोदी ने की एक्स पोस्ट
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि पीएम मोदी ने एलन मस्क से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे अपने @lonemulk परिवार से मिलकर और कई विषयों पर बातचीत करके भी बहुत खुशी हुई!” बता दें, मस्क के साथ पीएम मोदी की मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे मुद्दें शामिल हैं।
पीएम मोदी और एलन मस्क के इस मुलाकात के बाद ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि एलन मस्क की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट प्रोजेक्ट स्टारलिंक की एंट्री बहुत जल्द भारत में भी हो सकती है। फिलहाल, स्टारलिंक की बीटा टेस्टिंग अमेरिका के कुछ बीटा यूर्जस कर रहे हैं।