मुंबई (संतोष पांडेय): मुंबई क्राइम ब्रांच की बांद्रा यूनिट 9 ने बुधवार रात 10:25 बजे दादर ईस्ट रेलवे स्टेशन के पास स्थित समर लैंड गेस्ट हाउस होटल में छापा मारकर एक बड़ी ड्रग्स डील नाकाम कर दी। पुलिस ने इस दौरान ₹10.08 करोड़ की एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स बरामद की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. सेनुल जुलुम शेख (28)
2. जहांगीर शाह आलम शेख (29) – निवासी गोवंडी
इस तरह बिछाया गया जाल
मुंबई पुलिस को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि एक बड़े ड्रग्स सौदे की योजना बनाई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने खुद होटल में एक कमरा बुक किया। दो दिनों तक पुलिस अधिकारी होटल में ठहरे, ताकि किसी को शक न हो।

पुलिस ने अपने मुखबिर के जरिए ड्रग्स डीलरों को होटल में बुलवाया। जैसे ही आरोपी कमरे में पहुंचे और सौदे की बात शुरू हुई, पहले से तैयार पुलिस टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस को देखते ही आरोपी घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन दरवाजे पर तैनात अधिकारियों ने उन्हें तुरंत काबू कर लिया।
परिवार का दावा – ‘जहांगीर को फंसाया गया’
जहांगीर शाह आलम शेख का परिवार इस गिरफ्तारी से सदमे में है। उसके छोटे भाई का कहना है, “मेरा भाई किसी गलत धंधे में नहीं था। उसे एक जानने वाले ने होटल बुलाया और वहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वो निर्दोष है, हमें न्याय चाहिए!” जहांगीर की मां, जो पहले से ही बीमार हैं, जब यह खबर सुनीं तो बेहोश हो गईं। परिवारवालों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि जहांगीर किसके कहने पर होटल गया था।
आगे की जांच जारी
क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह ड्रग्स सप्लाई का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। पुलिस का मानना है कि मुंबई में नशे के कारोबार के पीछे कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा है। मातुंगा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।