CM रेखा का एक्शन मोड ऑन! बुलाई बड़ी मीटिंग, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की तैयारी पर करेगी बात

0 216

नई दिल्ली : दिल्ली सीएम पद की शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता एक्शन मोड में आ गईं हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दिल्ली वालों के लिए कई सारे अहम योजनाओं का ऐलान किया था। ऐसे में अब दिल्ली में भजपा की सरकार बन चुकी है। भाजपा की ओर से सीएम पद की शपथ लेने के बाद दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज यानी 22 फरवरी को एक अहम बैठक बुलाई है।

बैठक में इन बातों पर होगी चर्चा
इस बैठक में दिल्ली में होने वाले आगामी बजट को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही सीएम रेखा, इस बैठक में महिला सम्मान योजना को लेकर भी चर्चा करेगी। बता दें, महिला सम्मान योजना के तहत दुल्ली के महिलाओं को महीने के 2500 रुपये दिए जाएंगे।

बीते दिनों भी हुई थी बैठक
इससे पहले बीते शुक्रवार को सीएम रेखा गुप्ता और उनकी मंत्रिपरिषद ने शहर में सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति की समीक्षा के लिए पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दी गई और जल्द ही इसका लाभ नागरिकों को मिलने लगेगा।

जमीनी हालात का जायजा लेंगे मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्री
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्री आज से जमीनी हालात का जायजा लेने और सड़कों, अस्पतालों और पानी की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर उतरने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को गंदे पेयजल प्राप्त करने वाले क्षेत्रों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। सीएम ने विभाग को सख्त निर्देश दिया कि गंदे पेयजल की समस्या का जल्द समाधान किया जाना चाहिए और किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।

ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली के मंत्री भी अपने काम में जुट गए हैं। मंत्रियों ने अपने विभागों और अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से बैठकें कीं और चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा किए गए प्रमुख वादों के कार्यान्वयन के लिए निर्देश दिए हैं। 27 सालों बाद दिल्ली की सत्ता की चाबी भाजपा को मिली है। ऐसे में बीजेपी अपने किए वादों को पूरा करने के लिए अभी से ही एक्शन मोड में आ गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.