नोएडा एयरपोर्ट के पास यमुना सिटी में बनेगा 30 एकड़ का अत्याधुनिक फूड पार्क, निवेश और रोजगार को मिलेगा बड़ा बढ़ावा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास औद्योगिक गतिविधियों को और रफ्तार मिलने वाली है। जेवर में विकसित हो रहे एयरपोर्ट के समीप यमुना सिटी के सेक्टर-24 में एक नया फूड पार्क स्थापित किया जाएगा। इसके लिए कंपनी को 30 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी किए जाने की तैयारी है।
एग्रो हब के तहत विकसित होगा फूड पार्क
यीडा अधिकारियों के मुताबिक, यह फूड पार्क एग्रो हब यानी कृषि निर्यात केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। कर्नाटक के कोलार स्थित इनोवा फूड पार्क द्वारा इस परियोजना को स्थापित किया जाएगा। यहां कृषि और बागवानी उत्पादों की जांच, ग्रेडिंग और पैकेजिंग के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित होंगी, जिससे उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जा सकेगा।
विदेशी बाजारों तक पहुंचेगा स्थानीय उत्पाद
फूड पार्क में तैयार किए गए कृषि और बागवानी उत्पादों को सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया जाएगा। अमरूद, बेल, आम, आंवला जैसे स्थानीय फलों के साथ अन्य कृषि उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की योजना है। इसके अलावा डेयरी प्लांट और अन्य औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
कार्गो टर्मिनल से नजदीकी का मिलेगा फायदा
एग्रो हब की दूरी एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से करीब 10 किलोमीटर होगी। इससे माल की ढुलाई तेज और किफायती होगी। अधिकारियों का मानना है कि बेहतर लॉजिस्टिक्स के चलते बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित होगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
कंपनी को जमीन आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में
प्रमुख सचिव रविंद्र कुमार ने बुधवार को कंपनी के पदाधिकारियों के साथ यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-24 का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों से बातचीत हुई और कंपनी की ओर से प्रस्तावित परियोजना का प्रेजेंटेशन भी दिया गया। इसके बाद प्राधिकरण ने फूड पार्क के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही कंपनी को भूमि आवंटित कर दी जाएगी।
यमुना सिटी में पहले से शुरू हो चुका है फूड प्रोसेसिंग काम
यमुना सिटी के सेक्टर-24 और 24ए में पतंजलि आयुर्वेद को पहले ही 300 और 130 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। यहां पतंजलि द्वारा मेगा फूड पार्क और फूड प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस परिसर में 10 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता की डेयरी स्थापित की जाएगी।
पशुपालकों को मिलेगा सीधा लाभ
डेयरी प्रोजेक्ट से स्थानीय पशुपालकों को जोड़ने के लिए गांवों का क्लस्टर तैयार किया जाएगा। इसके तहत 100 से अधिक कलेक्शन सेंटर और चिलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। यहां चीज, पनीर सहित बड़ी मात्रा में दुग्ध उत्पादों का उत्पादन किया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण का बयान
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ आर.के. सिंह ने बताया कि इनोवा फूड पार्क को विकसित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कंपनी के पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर लिया है और जल्द ही भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।