5 साल की खेलती बच्ची को खींचकर ले गया कुत्तों का झुंड, लहूलुहान हालत में मिली मासूम, लोगों में दहशत

0 93

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ब्लॉक कुंदरकी के गांव असदपुर के लोग कुत्तों के आतंक से दहशत में हैं। झुंड में चलने वाले ये कुत्ते अब तक आधा दर्जन लोगों को काट कर घायल कर चुके हैं। ये कुत्ते ज्यादातर अपना शिकार बच्चों को बना रहे हैं। सड़क पर या मैदान में खेल रहे बच्चों पर हमला कर उन्हें खींचकर ले जाते हैं, जब तक उन्हें कोई छुड़ाता है तब तक गंभीर घायल कर देते हैं।

कुत्तों ने पांच साल की मासूम बच्ची पर बोला हमला
ताजा मामला गांव की एक बच्ची का है। असदपुर में कुत्तों के झुंड के एक कुत्ते ने पांच साल की एक मासूम बच्ची बुशरा पर हमला बोलकर उसे खींचकर ले जाने लगे, किसी तरह बच्ची को बचाया गया। तब तक बच्ची की जान पर बन आई। बच्ची का पूरा चेहरा दांतों और पंजों से खराब कर दिया। लहूलुहान हालत में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। बुशरा के आवारा कुत्ते चार और बच्चों पर हमला कर चुके हैं।

कुत्तों के आतंक से हर कोई परेशान
पीड़ित परिजन वा गांव के लोग अधिकारियों से इन कुत्तों से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कहीं उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि अभी कुछ दिन पहले इसी गांव में यहां बंदरों के आतंक से गिरे एक पिलर के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो चुकी। अब यहां के लोग बंदरों और कुत्तों के आतंक से खासे परेशान वा दहशत में हैं। लोग हमला करने वाले कुत्तों को पागल बता रहे हैं इसलिए उनका पकड़ा ज्यादा बहुत जरूरी है।

अधिकारी नहीं उठा रहे फोन
मुजिबुल हसन ग्राम प्रधान पति का कहना है कि हमने उच्च अधिकारियों को कई बार फोन किया लेकिन किसी ने हमारी कॉल नहीं उठाई। हम और क्या कर सकते हैं हार कर पुलिस को ही फोन लगाकर सूचना देनी पड़ी।

एक बच्ची ICU में भर्ती
गांव के ही मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि कुत्ते गांव के बच्चों को काट रहे हैं, हालत ये एक बच्ची ICU में है, अब उसका रेस्क्यू किया जाए क्योंकि अब गांव के बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। पांच छह दिन से ये चल रहा है लेकिन किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.