उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से बड़ी विकास खबर सामने आई है। सूरतगंज क्षेत्र में सरयू नदी पर लंबे समय से प्रस्तावित पुल निर्माण को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। शासन स्तर पर सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अब इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। पुल बनते ही बाराबंकी, सीतापुर और बहराइच के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी।
फरुहाघाट पर बनेगा सरयू नदी का नया पुल
यह पुल बाराबंकी के हेतमापुर स्थित फरुहाघाट से बहराइच के गांधीगंज कैसरगंज तक बनाया जाएगा। सरयू नदी पर बनने वाले इस पुल की कुल लंबाई 2394 मीटर होगी। इसके साथ अतिरिक्त पहुंच मार्ग और सुरक्षात्मक कार्य भी कराए जाएंगे। इस पूरी परियोजना की प्रारंभिक लागत करीब 47,139.76 लाख रुपये तय की गई है। पुल का निर्माण राज्य सेतु निगम द्वारा किया जाएगा।
सीतापुर और कुर्सी विधानसभा को मिलेगा सीधा रास्ता
पुल निर्माण के बाद सीतापुर और कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बहराइच पहुंचने के लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अभी तक इन क्षेत्रों के लोगों को रामनगर होते हुए जरवल रोड के रास्ते बहराइच जाना पड़ता है, जिससे सफर काफी लंबा और समय लेने वाला हो जाता है। नया पुल बनने से करीब 60 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।
5 लाख की आबादी को होगा सीधा फायदा
सरयू नदी पर बनने वाला यह पुल क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। पुल से बाराबंकी, सीतापुर और बहराइच जिले के करीब 5 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। आवागमन आसान होने के साथ-साथ व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी तेज और सुगम होगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह पुल क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को नई रफ्तार देगा।