यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, 2 की मौत, 30 घायल

0 212

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया। कानपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर वोल्वो बस ने सामने चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। बस चालक को नींद की झपकी आने के चलते हादसा हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। इनमें बस चालक व एक महिला शामिल है। जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को टप्पल सीएचसी व गौतमबुद्धनगर के जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के अनुसार डबल डेकर बस (एचआर 01 डब्ल्यू 9700) कानपुर से दिल्ली जा रही थी। इसमें 60 से अधिक सवारियां मौजूद थीं। सुबह करीब पांच बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्वाइंट 53 के पास बस आगे चल रहे मालवाहक वाहन ट्रक (यूपी 14 एलटी 2080) में टकरा गई। इसमें बस चालक हापुड़ के थाना सिम्भौली क्षेत्र के अनूपुर डिबाई निवासी 32 वर्षीय शहनवाज पुत्र मन्नर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पहुंच गई। इसके बाद घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में बलिया, कानपुर, दिल्ली, सोनीपत के लोग शामिल हैं। वहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। इसकी पहचान कराई जा रही है।

ये लोग हुए हादसे में घायल
सुमरा (33) पुत्र सूर्यदत्त बाजपेयी, अविनाश (33) पुत्र पूर्ण निवासी बलिया, कादिल (25) पुत्र इकराम निवासी सिकंदरा (कानपुर), रवि प्रताप (32) पुत्र रामनेश निवासी खुशीनगर, विकास शर्मा (30), चंचल (7) पुत्र महीपाल निवासी पुरखास (सोनीपत), साकिब पुत्र नासिर निवासी कानपुर, यासमीन पत्नी साकिब निवासी कानपुर, रितेश (43) पुत्र नरेंद्र कश्यप निवासी सजनापुर दयालपुर (औरैया), ज्ञानदीप बेहरा पुत्र कांता बेहरा निवासी ओडिशा, तनवीर (21) पुत्र मोहम्मद जुगेर निवासी दिल्ली, नेहा (20) पुत्री विनोद निवासी दिल्ली, अविनाश (23) पुत्र पुर्ण यादव निवासी बलिया, मुस्ताक बारबर (27) पुत्र मुस्ताफा निवासी राजकोट (गुजराज), राकी पुत्र नवाब निवासी सोनीपत (हरियाणा), सचिन राजपूत पुत्र प्रदीप कुमार निवासी रूरा (कानपुर), अंजली पुत्री प्रमोद सिंह निवासी लखीमपुर खीरी, निर्मला पत्नी मंजीत निवासी सोनीपत, तनवीर (21) पुत्र जुबैर निवासी दिल्ली, अखिल (22) पुत्र अवधेश निवासी फर्रुखाबाद, राधारानी (65) पत्नी मुरारी लाल निवासी कानपुर, मंजू (24) पत्नी संदीप निवासी सोनीपत, सविता (22) पुत्री सुमित निवासी सोनीपत, निशा (40) पत्नी प्रवीन निवासी कानपुर, गौरव (33) पुत्र सुरेश निवासी दिल्ली, रवि (30) पुत्र राजेंद्र निवासी दिल्ली, विशाल पुत्र रामशंकर निवासी कानपुर, मीर (5) पुत्र साकिब, किजा (9) पुत्री साकिब निवासीगण कानपुर को सीएचसी टप्पल व जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.