देर रात क्राइम से कांपी दिल्ली, पंजाबी बाग इलाके में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

0 489

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध बेलगाम हो गया है। आए दिन दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हत्या और अपराध की अन्य घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब दिल्ली में सोमवार को एक बार फिर से अपराध की खौफनाक वारदात सामने आई है। दिल्ली के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र में देर रात एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस को रात में करीब 10 बजे इस अपराध की घटना की सूचना मिली। सूचना के मुताबिक, गोली लगने से घायल व्यक्ति को जीएफएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान सामने आई
दिल्ली के पंजाबी बाग में गोली लगने के कारण मृत शख्स की पहचान गभग 45 वर्ष की उम्र के मोहम्मद मंजूर के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक मंजूर कपड़े का कारोबार करता था।

कैसे हुई हत्या?
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंजूर मदीपुर साप्ताहिक बाजार से अपने रिक्शा पर लौट रहा था, तभी नजदीक से उसे गोली मार दी गई। पुलिस की जांच में आपसी रंजिश की वजह से हत्या करने की बात सामने आ रही है। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

इधर नोएडा में एनकाउंटर में बदमाश गिरफ्तार
नोएडा थाना-113 पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में घायल एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार बदमाश की पहचान दीपक के रूप में हुई है । दीपक फ़ोटो जर्नलिस्ट पर चाकू से हमला करने का आरोपी है। आरोपी के पास से अवैध हथियार, कारतूस और चाकू बरामद हुआ है। दीपक ने 28 जुलाई को पत्रकार प्रमोद पर जानलेवा हमला किया था। उसके खिलाफ थाना-113 में केस दर्ज है। पुलिस आरोपी के खिलाफ पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.