दिल्ली के रोहिणी में अचानक लगी भीषण आग, 45 झुग्गियां जलकर खाक, दमकल विभाग ने मौके पर भेजीं 10 गाड़ियां
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार शाम 40 से 45 झुग्गियां भीषण आग की चपेट में आकर खाक हो गईं. घटना सेक्टर-18 के पास शाहबाद दौलतपुर इलाके की है. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. यह जानकारी दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने दी.
अधिकारी ने बताया कि- रविवार शाम सात बजकर एक मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद 10 दमकल गाड़ियां भेजी गईं. अधिकारी ने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे में यानी रात लगभग साढ़े आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया. दमकल गाड़ियों के साथ-साथ दस एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंचीं. दिल्ली अग्निशमन सेवा, पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारी अग्निशमन एवं राहत कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद थे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच जारी है.
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि जैसे ही आग की सूचना मिली, दिल्ली फायर सर्विस (DFS) ने पहले 5 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा. बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुल 10 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात की गईं. दमकलकर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि झुग्गी बस्ती जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
अभी कुछ दिन पहले ही आग लगने से 4 लोगों की मौत हुई थी. ये आग की घटना मोती नगर थाना क्षेत्र के राजा गार्डन में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम में लगी थी. मृतकों में तीन युवतियां और एक युवक शामिल थे. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ था.