Netherlands Christmas Parade: नीदरलैंड में सोमवार क्रिसमस परेड देखने के लिए इंतजार कर रही लोगों की भीड़ में एक कार घुस गई। कार के भीड़ में घुसने से कम से कम 9 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गेल्डरैंड पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना जानबूझकर नहीं की गई, लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है। घटनास्थल के वीडियो में फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स और एक खेत में एक छोटी कार दिखाई दे रही थी। कार क्षतिग्रस्त थी और उसका बोनट खुला हुआ था। पास ही लोगों की भीड़ नजर आ रही है। कुछ लोग घटना के बाद मौके पर जांच करते हुए नजर आ रहे हैं।

रोक दी गई परेड
एम्स्टर्डम से लगभग 80 किलोमीटर पूर्व में स्थित नन्सपीट शहर में लोग क्रिसमस की रोशनी से सजी गाड़ियों की परेड देखने का इंतजार कर रहे थे। परेड देखने का इंतजार कर रहे लोगों की भीड़ में कार घुस गई। घटना के बाद एल्बर्ग सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि परेड रोक दी गई है।
महिला चला रही थी कार
नन्सपीट शहर के मेयर जान नाथन रोजेंडाल ने घटना के बाद एक बयान में कहा, “जो एकजुटता का पल होना चाहिए था, वह बड़ी चिंता और दुख में खत्म हुआ।” पुलिस ने बताया कि ड्राइवर 56 साल की एक महिला थी जो नन्सपीट की रहने वाली थी और उसे मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने कहा कि महिला को गंभीर ट्रैफिक दुर्घटना में सामान्य प्रक्रिया के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच के तहत प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है और उपलब्ध वीडियो फुटेज की भी जांच की जा रही है।