दिल्ली में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट में सिर फंसने से युवक की हुई मौत, आप भी रहें सावधान

0 6,156

नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स के एक गोदाम में माल उठाने वाली लिफ्ट के दरवाजे में सिर फंसने से 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतक शिव कुमार बिहार के चंपारण जिले का मूल निवासी था और काम की तलाश में पांच दिन पहले ही दिल्ली आया था। वह गोदाम में 12,000 रुपये मासिक वेतन पर कार्यरत था। पुलिस के अनुसार यह घटना बृहस्पतिवार शाम की है जब शिव कुमार मालवाहक लिफ्ट में सवार था और उसका सिर लिफ्ट के दरवाजे में फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है। लिफ्ट को सील कर दिया गया है तथा खामियों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।’’ पुलिस ने बताया कि मृतक का बड़ा भाई रोहित शुक्रवार को दिल्ली पहुंचा और पोस्टमार्टम के बाद शव प्राप्त किया। बाद में शव को अंतिम संस्कार के लिए बिहार ले जाया गया। बता दें कि बीते दिनों गाजियाबाद की एक सोसायटी में भी इससे मिलता-जुलता एक मामला देखने को मिला था।

गाजियाबाद की सोसाइटी के लिफ्ट में फंसे थे बच्चे
दरअसल गाजियाबाद के एसोटेक सोसाइटी में एक बड़ी अनहोनी टल गई। यहां एसोटेक सोसाइटी की लिफ्ट में स्कूली बच्चे फंस गए। लिफ्ट फंसने के कारण बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। लिफ्ट का गेट काफी देर तक बंद रहा। इसके बाद जैसे-तैसे करके बच्चों को काफी देर बाद रेस्क्यू किया गया। बता दें कि सोसाइट लिफ्ट एक्ट में रजिस्टर है। एसोटेक सोसाइटी के लिफ्ट की एएमसी एक्सपायर हो चुकी है। इसी तरह की एक घटना 23 जून को भी देखने को मिली थी, जब 23 जून को भी इसी सोसाइटी की लिफ्ट में एक परिवार फंसा था। सोसाइटी की तरफ से इस मामले में पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.