नहीं रहे आमिर खान की ‘3 ईडियट्स’ के प्रोफेसर, 91 की उम्र में निधन, इन सुपरहिट फिल्मों में भी किया काम

0 129

मुंबई: आमिर खान की ‘3 ईडियट्स’ से लेकर अक्षय खन्ना-ऐश्वर्या राय की ‘आ अब लौट चलें’ जैसी फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता अच्युत पोतदार अब इस दुनिया में नहीं रहे। 3 ईडियट्स में एक स्ट्रिक्ट प्रोफेसर के लिए मशहूर अच्युत पोतदार ने 91 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने थाणे के जूपिटर हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली, जहां वह खराब सेहत के चलते पिछले कुछ दिनों से भर्ती थे। अब तक उनके निधन का कारण सामने नहीं आया है। आज यानी 19 अगस्त को दिग्गज अभिनेता का थाणे में अंतिम संस्कार होगा।

आर्मी से एक्टिंग तक की जर्नी
फिल्मों की दुनिया में अपनी पहचान बनाने से पहले, अच्युत पोतदार इंडियन आर्मी में कार्यरत थे और बाद में वह इंडियन ऑयल कंपनी में भी कार्यरत रहे। अभिनय के प्रति अपने जुनून के साथ उन्होंने 1980 के दशक में फिल्मों और टेलीविजन का रुख किया। वह हमेशा से ही सिनेमा की ओर आकर्षित होते थे, ऐसे में उन्होंने अभिनय की ओर कदम बढ़ाए और अपने चार दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे।

3 ईडियट्स में निभाया स्ट्रिक्ट प्रोफेसर का रोल
राजकुमार हिरानी की आमिर खान अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में एक सख्त इंजीनियरिंग प्रोफेसर की भूमिका निभाकर वे घर-घर में मशहूर हो गए। उनका डायलॉग “क्या बात है” आज भी सोशल मीडिया और मीम्स में खूब इस्तेमाल होता है। इसके अलावा वह ‘परिंदा’, ‘दामिनी’, ‘इंसाफ’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘परिणीता’, ‘रंगीला’, ‘दागः द फायर’ और ‘चमत्कार’ जैसी फिल्मों में भी अहम रोल में नजर आए। फिल्मों के साथ ही उन्होंने कई चर्चित टीवी सीरियल्स में भी काम किया।

इन सीरियल्स में किया काम
अच्युत पोतदार ने फिल्मों के साथ ही टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने अपने अभिनय करियर में ‘वागले की दूनिया’, ‘माझा होशील ना’, ‘मिसेज तेंदुलकर’ और ‘भारत की खोज’ जैसे चर्चित टीवी शोज में काम किया। उनके निधन की खबर से उनके फैंस और सह-कलाकार मायूस हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.