अफगानी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से झड़प पर दिया बयान, कहा- ‘हमने अपना उद्देश्य हासिल किया’

0 67

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी इन दिनों भारत दौरे पर हैं। इस बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर झड़प हो गई। आमिर खान ने यहां सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सीमा पर झड़प में अपना उद्देश्य हासिल कर लिया। उन्होंने आगे कहा कि सऊदी अरब एवं कतर सहित खाड़ी देशों के अनुरोध पर हमले रोक दिए गए हैं। मुत्तकी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अफगानिस्तान ने सीमा पर पाकिस्तानी आक्रामकता का जवाब दिया और उद्देश्य हासिल कर लिये गए।

खाड़ी देशों के अनुरोध पर रोका युद्ध
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तकी ने कहा, ‘‘अभियान के दौरान, हमारे मित्र देशों सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अनुरोध किया कि युद्ध बंद कर दिया जाना चाहिए और हम सहमत हो गए।’’ उन्होंने कहा कि उसके बाद कोई बड़ी घटना नहीं हुई। मुत्तकी ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति जरूरी है। भविष्य में भी यही हमारी नीति रहेगी। हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र के लोग शांति से रहें, समृद्ध हों और अच्छा जीवन जिएं।’’ बता दें कि मुत्तकी उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

झड़प में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों में तनाव की स्थिति देखी गई। पाकिस्तानी एयर अटैक के बाद अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तानी सेना पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में 58 पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। इसके अलावा अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की 25 चौकियों पर कब्जा कर लिया। इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों से पांच कलाश्निकोव, एक राइफल, एक नाइट विजन स्कोप भी बरामद किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.