Pakistan vs Afghanistan: शारजाह में 7 सितंबर को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर T20I सीरीज का खिताब जीत जीता। एशिया कप शुरू होने से ठीक दो दिन पहले मिली यह जीत पाकिस्तान के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही। 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम मात्र 66 रन पर ऑलआउट हो गई। यह T20I इंटरनेशनल में किसी भी टूर्नामेंट फाइनल का अब तक का सबसे कम स्कोर है। इस मामले में अफगानिस्तान ने नॉर्वे का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 2024 में जर्सी के खिलाफ 69 रन पर सिमट गया था।
T20I टूर्नामेंट फाइनल में सबसे कम स्कोर
66 – अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, T20 ट्राई सीरीज 2025
69 – नॉर्वे बनाम जर्सी, वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2024
71 – आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान, डेजर्ट T20 चैलेंज 2017
नवाज का करिश्मा
पाकिस्तान की जीत के नायक रहे ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़, जिन्होंने पहली बार T20I में पांच विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक लेने का बड़ा कारनामा भी किया। नवाज ने दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई और इब्राहिम जादरान को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया। वह पाकिस्तान की ओर से T20I में पांच विकेट लेने वाले सिर्फ पांचवें गेंदबाज बने।

मैच का हाल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए। राशिद खान और अफगान स्पिनरों ने शुरुआत में रन रोककर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की टीम कप्तान सलमान आगा (24), फखर जमां (27) और मोहम्मद नवाज (25) की पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। इसके बाद मोहम्मद नवाज की गेंदबाजी ने जीत पाकिस्तान की झोली में डाल दी।
अफगानिस्तान की पारी के दौरान गेंद तेजी से घूम रही थी और अफगान बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए कि शॉट कैसे खेलें। नतीजतन, पूरी टीम 15.5 ओवर में महज 66 रन पर ढेर हो गई। इस जीत से पाकिस्तान ने न सिर्फ खिताब जीता बल्कि एशिया कप 2025 से पहले अपना आत्मविश्वास भी मजबूत किया। वहीं, अफगानिस्तान एक और नॉकआउट मैच में जीत से चूक गया। पाकिस्तान की टीम अब एशिया कप में भारत की चुनौती का सामना करती नजर आएगी। दोनों टीमें 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगी।