बदायूं: यूपी में ठंड बढ़ने के साथ सुबह और शाम अब घना कोहरा भी दिखाई देने लगा है। सर्दी और कोहरे को देखते सीतापुर और बदायूं के बाद अब शाहजहांपुर में भी स्कूलों का समय बदल गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर अब शाहजहांपुर में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित होंगे। यह आदेश सीबीएसई, यूपी बोर्ड सहित सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। डीएम का निर्देश है कि नियम तोड़ने पर विद्यालय पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे स्कूल सील किए जाएंगे।
डीएम के मुताबिक, लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी। इसे लेकर अभिभावक लंबे समय से स्कूलों का समय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों और छात्रों को बड़ी राहत मिली है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालय इस आदेश का सख्ती से पालन करें। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जरूरत पड़ने पर स्कूल को सील भी किया जा सकता है। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं, आदेश जारी होने के बाद शिक्षा विभाग को अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इससे पहले बदायूं डीएम ने स्कूलों के समय बदलने को लेकर आदेश भी जारी किया था। डीएम के अनुसार के अनुसार आठ तक के सभी स्कूलों को अब 10 बजे से तीन बजे तक संचालित किया जाएगा। बदायूं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने एक से आठ तक के सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया। डीएम ने आदेश में कहा है कि सर्दी को देखते हुए जिले में परिषदीय, माध्यमिक एवं सहायता प्राप्त, समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय बदलकर उनकी कक्षाओं को 10 बजे से शुरू कराकर तीन बजे तक संचालित किया जाएगा। डीएम के इस आदेश को सभी स्कूल प्रबंधकों को भेज दिया गया है। वहीं इससे पहले सीतापुर में भी एक से आठ तक के सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। यहां भी स्कूलों में कक्षाओं को 10 बजे से शुरू कराकर तीन बजे तक संचालित किया जाएगा।