दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तानी वायुसेना अलर्ट, फाइटर जेट्स बॉर्डर पर गश्त कर रहे; ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी

0 8,407

नई दिल्ली:दिल्ली में हुए धमाके के बाद पाकिस्तान ने घबराहट में राजस्थान से सटी सीमा पर वायु सेना की पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने एक आपात बैठक की, जबकि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और आईएसआई प्रमुख के साथ देर रात तक स्थिति पर चर्चा की।

धमाके के बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय (एफसीडीओ) ने भारत के कुछ क्षेत्रों में यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की है। ब्रिटिश सरकार ने अपने नागरिकों को भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में, साथ ही जम्मू-कश्मीर और मणिपुर राज्यों में यात्रा से बचने की सलाह दी है।

दिल्ली में हुए इस धमाके में शुरू में 11 लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन घटना के तीन घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि अब तक 8 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी सूची में मृतकों की संख्या 9 बताई गई।

अमेरिकी दूतावास ने भी अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे लाल किले के आसपास और पर्यटक स्थलों पर जाने से बचें तथा हर समय सतर्क रहें। फ्रांसीसी दूतावास ने जानकारी दी कि धमाका 10 नवंबर की शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। अभी तक विस्फोट के कारणों और मृतकों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है।

दूतावास ने दिल्ली में मौजूद फ्रांसीसी नागरिकों को सतर्क रहने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और घटना स्थल से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही, अपने नागरिकों से ‘फिल द आरियान’ पोर्टल पर पंजीकरण कराने का अनुरोध किया है, ताकि आपात स्थिति में उनसे तुरंत संपर्क किया जा सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.