तलाक के बाद टूट गया था युजवेंद्र चहल, बोले– ‘मुझे धोखेबाज कहा गया, आत्महत्या तक का ख्याल आया’

चहल ने की दिल खोलकर बातचीत, बताया कैसे करियर की व्यस्तता और दूरी ने रिश्ते को तोड़ दिया; बोले– लोग बिना सच्चाई जाने ही जज करने लगते हैं

0 356

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपनी पूर्व पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद टूटे रिश्ते और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि तलाक का फैसला उन्होंने और धनश्री ने कई महीने पहले ही ले लिया था, लेकिन इस उम्मीद में रुके रहे कि शायद सबकुछ फिर से ठीक हो जाएगा। हालांकि, हालात नहीं सुधरे और अंततः उन्हें अलग होने का कठिन निर्णय लेना पड़ा। चहल ने यह भी स्वीकार किया कि तलाक के बाद उन्हें “धोखेबाज” तक कहा गया, जिससे वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गए थे। उन्होंने बेहद भावुक होकर यह भी बताया कि उस दौर में उनके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे थे। यह वक्त उनके जीवन का सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण समय था, जिसे उन्होंने बहुत साहस से पार किया।

‘धोखेबाज’ कहे जाने पर टूटा युजवेंद्र चहल का दिल, बोले– सच्चाई कोई नहीं जानता

राज शामानी के पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने बेहद भावुक अंदाज़ में अपनी शादी और तलाक के बाद के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और यहां तक कि ‘धोखेबाज’ तक कहा गया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी को परफेक्ट दिखाने की कोशिश की थी, इस उम्मीद में कि सब कुछ फिर से ठीक हो जाएगा, तो उन्होंने साफ कहा, “हां, ऐसा ही था।” चहल ने बताया कि उन्हें अंदर से यह उम्मीद थी कि शायद सब कुछ वापस सामान्य हो जाएगा और वो दोनों फिर से साथ में खुश रहेंगे। उन्होंने खुद को एक वफादार इंसान बताते हुए कहा, “मैंने कभी किसी के साथ धोखा नहीं किया। मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का होता है कि लोग बिना पूरी कहानी जाने ही फैसले सुना देते हैं। किसी को नहीं पता कि असल में क्या हुआ, लेकिन फिर भी मुझे ही दोषी ठहराया गया।” चहल के इन शब्दों ने उनके भीतर छुपे दर्द और संघर्ष को सामने ला दिया।

 

आखिर क्यों टूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का रिश्ता? जानें तलाक की असली वजह

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी शादी टूटने की वजह स्पष्ट करते हुए कहा कि शादी दरअसल एक ‘समझौता’ होती है, जिसमें दोनों पक्षों की भागीदारी जरूरी होती है। उन्होंने बताया कि उनके और धनश्री के बीच दूरियां इस वजह से बढ़ती गईं क्योंकि वे साथ में अच्छा समय नहीं बिता पा रहे थे। चहल ने कहा कि किसी भी रिश्ते में मतभेद और मनमुटाव अगर समय रहते नहीं सुलझाए जाएं, तो वह रिश्ता धीरे-धीरे टूटने लगता है। उन्होंने यह भी बताया कि वह और धनश्री दोनों ही अपने-अपने करियर में काफी व्यस्त थे, और यही व्यस्तता उनके बीच लगातार तनाव पैदा कर रही थी। पिछले कुछ सालों में यह तनाव इतना बढ़ गया कि आखिरकार उनका रिश्ता टूट गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.