प्लेऑफ से बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को लगा दोहरा झटका, इस खिलाड़ी पर गिरी BCCI की गाज

0 142

मुंबई: आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया। दिल्ली को इस मुकाबले में 59 रनों से हार मिली। इसके साथ ही दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। इस हार के साथ दिल्ली टीम के तेज गेंदबाज में बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। मुकेश को अनुच्छेद 2.2 के अंर्तगत लेवल एक के उल्लघंन के लिए एक डिमेरिट अंक भी दिया गया जो ‘मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदानी उपकरण या ‘फिक्स्चर और फिटिंग’ के दुरुपयोग’ से संबंधित है।

मुकेश ने जुर्माना किया स्वीकार
आईपीएल की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुकेश कुमार ने अनुच्छेद 2.2 के लेवल एक के उल्लघंन को और मैच रेफरी का जुर्माना स्वीकार कर लिया है। इसके अनुसार आचार संहिता के लेवल एक उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला मान्य होता है। मुकेश ने बुधवार को अपने चार ओवरों में 48 रन दिए और दो विकेट लिए। उनके आखिरी ओवर में तीन छक्के और दो चौकों से 27 रन बने।

मुकाबले का हाल
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जिसमें रियान रिकलटन ने 25, विल जैक्स ने 21, तिलक वर्मा ने 27 और नमन धीर ने नाबाद 24 रन बनाए। हालांकि इस बीच में सूर्यकुमार यादव एक छोर संभाले रहे और क्रीज पर डटे रहें। उन्होंने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 2, चमीरा ने 1, मुस्ताफिजुर ने 1 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 121 रनों पर ढेर हो गई। केएल राहुल ने 11, समीर रिजवी ने 39, विप्रज निगम ने 20, आशुतोष शर्मा ने 18 रन बनाए। मुंबई के लिए गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 2, मिचेल सेंटनर ने 3, ट्रेंट बोल्ट ने 1, दीपक चाहर ने 1, विल जैक्स ने 1 और कर्ण शर्मा ने एक विकेट चटकाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.