बीजापुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) तेलंगान बार्डर (telangana border) पर नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों (Security Forces) को बड़ी सफलता मिली है। सुबह से जारी मुठभेड़ में जवानों द्वारा 20 से 22 नक्सलियों को मार गिराने की खबर है। ऑपरेशन मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। सर्चिंग जारी है। 15 दिनों से एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। 18 नक्सलियों का शव बरामद हो गया है।
दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज लगातार नजर बनाए हुए है। शाम तक जवान ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ सकते हैं। ऑपरेशन में डीआरजी, कोबरा सीआरपीएफ, एसटीएफ़, बस्तर फाइटर के बहादुर जवान लगातार नक्सलियों का घेरे हुए है। ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब आज ही भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया है।

वहीं नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन संकल्प’ नाम दिया गया है। अधिकारी ने ऑपरेशन संकल्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 15 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक एक हजार से ज्यादा नक्सली सुरक्षा जवानों से घिरे हुए हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ को तीन राज्यों के 10 हजार से ज्यादा जवानों ने घेर रखा है। कर्रेगुट्टा पहाड़ में नक्सलियों के टाप लीडर्स के राशन-पानी के रहने की खबर है। इसी सूचना के बाद ऑपरेशन लांच किया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के आखिरी गढ़ कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जमा नक्सलियों को सुरक्षाबल चौतरफा घेरे हुए हैं। ड्रोन और MI 17 हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। इस ऑपरेशन की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी नजर बनाए हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भी पूरे मामले की जानकारी भी ली जा रही। ऑपरेशन में इससे पहले 4 महिला नक्सली भी एनकाउंटर में मारे जा चुके है। दो जवान भी पहले घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है।