हमले के बाद CM रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान, अब आवास नहीं हर विधानसभा में होगी जन सुनवाई

0 1,874,439

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के ऊपर बुधवार को हुए हमले ने हर किसी को हैरान कर दिया था। सीएम रेखा पर कैंप कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान हमला किया गया था। मुख्यमंत्री पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। अब इस घटना के एक दिन बाद सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि अब उनका जन सुनवाई कार्यक्रम उनके आवास तक ही सीमित नहीं रहेगा। सीएम रेखा ने कहा है कि जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन अब हर विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा।

क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?
CM रेखा गुप्ता ने कहा- “मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी। एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया। मैं डर गई और मुझे दुबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा। तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएं होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती। आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है। कल फिर एक दुर्घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती। मेरे जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण दिल्ली के नाम है। मैं इन सभी अप्रत्याशित प्रहारों के बावजूद दिल्ली का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी।

वैसे भी, महिलाओं में तकलीफों से लड़ने की दोहरी ताक़त होती है। उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए अनगिनत परीक्षाएँ देनी पड़ती हैं। मैं भी तैयार हूं! अब जनसुनवाई केवल मेरे घर पर ही नहीं, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी। आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार।”

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस राजकोट पुलिस के संपर्क में है। पूछताछ में आईबी समेत केंद्रीय एजेंसियां शामिल हैं। आरोपी के सोशल मीडिया की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर कोई साजिश है तो पता लगाने की कोशिश जारी है। पुलिस की टीम हर उस जगह जाएगी आरोपी के साथ, जहां-जहां वो दिल्ली में गया। अब तक आरोपी जो पूछताछ में बताया है वो वेरीफाई कर रहे हैं। पुलिस फोन की फोरेंसिक जांच करा रही है ताकि ये पता लगा सके कि कहीं आरोपी कुछ छिपा तो नहीं रहा, कहीं कोई डेटा डिलीट तो नहीं किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.