महिला की मौत के बाद फर्रुखाबाद पुलिस का खुलासा, आरोपी से कलह के चलते महिला ने खुद को लगाई थी आग

0 76

Farrukhabad Police Make The Revelation: अधजली हालत में खुद अस्पताल पहुंची महिला की मौत के मामले मे बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थाना क्षेत्र में 6 सितंबर को एक महिला अधजली हालत में स्कूटी चलाकर दरियागंज के एक निजी नर्सिंग होम पहुंची थी। वहां डॉक्टरों ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लोहिया ले गए। गंभीर चोटों के कारण उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

एक नामजद सहित 5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
मृतका के पिता ने एक नामजद आरोपी दीपक सहित पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सीओ के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया और जांच तेज कर दी गई।

आरोपी गिरफ्तार
फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को जहानगंज थाने में मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वादी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दीपक नामक युवक और उसके पांच साथियों ने मिलकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी का मृतका से था अवैध संबंध
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी के मृतका से चार साल से अवैध संबंध थे। वह लगातार दबाव बना रहा था कि वह उसके साथ जाकर रहे। 6 सितंबर को दोनों के बीच इसी मुद्दे पर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर मृतका ने खुद ही पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मृतका ने आरोपी के कपड़े पहनकर स्कूटी चलाई और नर्सिंग होम पहुंची थी।

यह बात जांच में सामने आई कि दोनों का मोबाइल लोकेशन भी एक ही जगह पर मिला है। इस मामले में पुलिस ने खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अन्य संदिग्धों की तलाश भी जारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.