ड्रम के बाद अब सूटकेस कांड : हत्या के बाद शव को सीमेंट घोल में डुबोकर सूटकेस में किया बंद; ऐसे हुआ खुलासा

0 294

रायपुर: रायपुर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में खड़े एक ट्रक से कुछ दिन पहले सूटकेस में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। अब इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में दिल्ली में रहने वाला एक वकील मास्टरमाइंड निकला है। पुलिस ने आरोपी वकील और उसकी पत्नी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों को रायपुर से हिरासत में लिया गया है।

सूटकेस में मिला शव रायपुर निवासी किशोर पैंकरा का था। जांच में सामने आया कि किशोर ने अपना मकान बेचने का फैसला किया था, जिसकी जानकारी उसने दिल्ली में रहने वाले वकील अंकित उपाध्याय को दी। अंकित ने मकान का सौदा 50 लाख रुपये में किया, लेकिन किशोर को सिर्फ 30 लाख रुपये में सौदा होने की बात बताई। बाद में जब किशोर को असली सौदे की जानकारी लगी तो उसने 10 लाख रुपये और मांगे, जिससे विवाद बढ़ गया।

पत्नी संग रची हत्या की साजिश
विवाद बढ़ने पर वकील अंकित ने अपनी पत्नी शिवानी उपाध्याय के साथ मिलकर किशोर की हत्या की साजिश रची। इस साजिश में दो अन्य लोग भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पहले किशोर की हत्या की, फिर शव को सीमेंट घोल में डुबोकर सूटकेस में बंद किया और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में खड़े एक ट्रक में डाल दिया।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें वकील की पत्नी शिवानी एक कार के पीछे जाती दिखाई दी, जिसमें से किशोर का शव निकाला गया था। इसी आधार पर पुलिस ने जांच का दायरा दिल्ली तक बढ़ाया। रायपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। दोनों को रायपुर लाया जा रहा है। पुलिस पूछताछ कर रही है और हत्या में इस्तेमाल साजो-सामान और अन्य साक्ष्य इकट्ठे करने में जुटी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.