खत्म हुई ड्रामेबाजी, ICC की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की टीम ने कर दिया सरेंडर, देरी से शुरू होगा मैच
नई दिल्ली: पाकिस्तानी टीम की ड्रामेबाजी आखिरकार खत्म हो गई। जिसके बाद अब एशिया कप 2025 के 10वें मैच में पाकिस्तान टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा। पाक टीम तय समय तक होटल से बाहर नहीं निकली थी। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे थे कि टीम मैच का बायकॉट कर सकती है। अब तय हो गया है कि पाकिस्तान टीम इस मैच को खेलेगी। मुकाबला 1 घंटे देरी से शुरू होगा।
पाकिस्ताान क्रिकेट टीम का ड्रामा क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया। पाक टीम ने मैच रेफरी पॉयक्राफ्ट को हटाने के मुद्दे पर ऐसा अड़ियल रवैया अपनाया कि एक बार लगा कि पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला नहीं ही होगा। लेकिन आईसीसी की धमकी और दो बड़े डर ने पाकिस्तान के तेवरों की हवा निकाल दी। दरअसल पाकिस्तानी टीम मैच रेफरी पॉयक्राफ्ट को पूरे एशिया कप से हटाने की मांग कर रही थी, लेकिन आईसीसी ने साफ कर दिया था कि किसी भी कीमत पर वह अपने अधिकारी को टूर्नामेंट से नहीं हटाएगी। इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम निर्धारित समय पर होटल से नहीं निकली और पीसीबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान कर दिया, लेकिन यहां से आईसीसी ने पाकिस्तान बोर्ड को साफ-साफ चेतावनी दे डाली।

आईसीसी ने पीसीबी को साफ धमकी दे डाली कि अगर वह एशिया कप में खेलने के लिए राजी नहीं हुआ, तो न केवल उस पर बड़ा आर्थिक जुर्माना लगाया जा सकता है, बल्कि उसे भविष्य में आईसीसी टूर्नामेंटों में खेलने पर प्रतिबंध का भी सामना करना पड़ सकता है। अब जबकि अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है, तो न खेलने की सूरत में पाकिस्तान टीम को इस मेगा टूर्नामेंट से भी बाहर किया जा सकता था। यह बात समय रहते पीसीबी को समझ में आ गई और उसने बहिष्कार का अपना फैसला त्याग दिया।