मुंबईः दिवाली का त्योहार खत्म होते ही मुंबई स्मॉग की मोटी परत में लिपट गया है। कई इलाकों में विज़िबिलिटी बहुत कम हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, मुंबई में ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)’खराब’ कैटेगरी में पहुंच गया है। मुंबई के बांद्रा इलाके में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है। यहां AQI 300 दर्ज किया गया जोकि’खराब’ श्रेणी में है।
बांद्रा इलाके में स्मॉग की मोटी परत
न्यूज़ एजेंसी ANI ने बुधवार सुबह एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मुंबई के बांद्रा इलाके में स्मॉग की मोटी परत दिख रही है। मुंबई ही नहीं, बल्कि राज्य के कई जिलों के लोग खराब एयर क्वालिटी से जूझ रहे हैं। स्मॉग और ज़हरीली धुंध की मोटी चादर ने कई शहरों को अपनी चपेट में ले लिया है। दरअसल, दिवाली पर लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े गए। इससे हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। शहर के लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।
बारिश से भी नहीं हुआ खास सुधार

इससे पहले मंगलवार को, मुंबई के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई। हालांकि, बारिश के बाद एयर क्वालिटी में कोई खास सुधार नहीं हुआ। दादर, बांद्रा, लालबाग, पवई, बायकुला, कुर्ला और कई अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई। मुंबई और आसपास के इलाकों में सुबह से ही उमस थी।
नवी मुंबई में बारिश की संभावना
नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि नवी मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी खबर है। नेरुल, बेलापुर, वाशी, सीवुड्स, सानपाड़ा और घनसोली सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। इससे कई सड़कें आंशिक रूप से जलमग्न हो गईं और व्यस्ततम आवागमन समय के दौरान यातायात धीमा हो गया। आईएमडी ने नवी मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।