नई दिल्ली : महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच रहे हैं. बीते कुछ दिनों में एक और चीज को लेकर महाकुंभ खासी चर्चा में है और वो है दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों से प्रयागराज का हवाई किराया, जिसमें तगड़ा उछाल देखने को मिला. लेकिन तीर्थयात्रियों को राहत देने के लिए सरकार ने एयरलाइन कंपनियों से इस रूट के ऊंचें टिकटों की कीमत को तर्कसंगत बनाने के लिए कहा था, जिसका बड़ा असर देखने को मिली है और IndiGo ने प्रयागराज के लिए फ्लाइटों के टिकट सस्ते कर दिए हैं. अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस क्रम में और भी एयरलाइन अपने टिकट के दाम घटाने का कदम उठा सकती हैं।
प्रयागराज की उड़ानों के लिए यात्रियों द्वारा ज्यादा किराया चुकाने के मुद्दे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को एयरलाइनों से उचित टिकट कीमतें बनाए रखने को कहा और इसका तत्काल असर देखने को मिल गया है. देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो ने महाकुंभ के लिए अपनी फ्लाइटेस में 30 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक की कटौती कर दी है. जो हवाई यात्रा करते हुए Mahakumbh जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत से कम नहीं है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट के टिकट में ये जोरदार कटौती तब देखने को मिली है, जबकि उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रयागराज की उड़ानों का किराया ‘अत्यधिक ऊंचा’ है और उन्होंने विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) से कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया. कुंभ मेले के चलते बढ़ती डिमांड के मद्देनजर कई एयरलाइंस ने अपने टिकट के दाम बढ़ाए हैं और डीजीसीए ने भी इन्हें तर्कसंगत बनाने को कहा था।

गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला बीते 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फरवरी को इसका समापन होगा. करीब आधे महीने में ही कुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की तादाद 15 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. वहीं कई रिपोर्ट्स में ये अनुमान जाहिर किया गया है कि इस Mahakumbh में कुल करीब 45 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच सकते हैं।
दरअसल, हवाई किराये की यह चर्चा इसलिए तेज हो रही है, क्योंकि सिर्फ मौनी अमावस्या यानी बीते 29 जनवरी को महाकुंभ में शाही स्नान और प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की जो उम्मीद पहले से जताई जा रही थी और इस मौके पर एयलाइंस कंपनियों ने भी हवाई किराया काफी महंगा कर दिया।
उदाहरण के लिए, दिल्ली-प्रयागराज वापसी हवाई किराया (Delhi-Pryagraj Air Fare) चार गुना बढ़कर 50,000 रुपये से ज्यादा हो गया है. कई लोग इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, 28 जनवरी के लिए मुंबई-प्रयागराज रिटर्न टिकट की कीमत सबसे सस्ती 41,000 रुपये से ज्यादा था।