नई दिल्ली: एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले जेफ्री हिंटन ने भी एआई के संभावित नुकसान के बारे में चेतावनी देते हुए आगाह किया है। जेफ्री हिंटन ने एआई डेवलपमेंट में तेजी लाने के बजाय इसके भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है।
जेफ्री का मानना है कि एआई मानवता के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि ये टेक्नोलॉजी परमाणु बम बनाने में किसी भी व्यक्ति की मदद कर सकती है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जेफ्री हिंटन ने कहा, एआई की मदद से एक सामान्य व्यक्ति जल्द जैविक हथियार भी बना सकता और यह बहुत ही भयानक है। इससे बड़े पैमाने पर खतरा बढ़ सकता है।

जेफ्री हिंटन ने कहा कि एआई बुद्धिमान है, उन्होंने कहा कि वास्तविकता में एआई का अनुभव इंसान के अनुभव से बहुत अलग नहीं है। हालांकि, हर कोई जेफ्री हिंटन के एआई से जुड़े खतरों पर रखे गए विचारों से सहमत नहीं है। उनके पूर्व सहयोगी यान लेकुन व मेटा में चीफ एआई साइंटिस्ट का कहना है कि बड़े लैंग्वेज मॉडल सीमित हैं और दुनिया के साथ सार्थक रूप से बातचीत करने में सक्षम नहीं हैं।
बता दें कि एआई जितना फायदेमंद है उतना ही ये मानवता के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। कुछ समय पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि चैटजीपीटी के कारण एक 16 साल के बच्चे ने सुसाइड कर लिया तो वहीं एक बेटे ने एआई टूल के बहकावे में आकर मां का कत्ल कर दिया था।