एनकाउंटर के नाम पर जनता को डराया जा रहा है : अखिलेश यादव

0 83

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार केवल एनकाउंटर की राजनीति कर रही है ताकि लोगों को डराया जा सके, लेकिन राज्य की कानून-व्यवस्था सुधारने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है। अखिलेश यादव ने कहा, “यह सरकार एनकाउंटर करवाकर लोगों को भयभीत करना चाहती है। वे यह दिखाना चाहते हैं कि कानून व्यवस्था सुधार ली है, जबकि सच्चाई यह है कि कई निर्दोष इसका शिकार बने हैं। कई मामलों में तो पुलिसकर्मियों को भी जेल जाना पड़ा है। जैसे जौनपुर में 8-10 पुलिसकर्मी जेल में हैं।” अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गोरखपुर और लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर स्वर्गीय कवि केदारनाथ सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी। उन्होंने कहा, “गोमती रिवर फ्रंट लखनऊ की शान है, हम वहां केदारनाथ सिंह जी को सम्मानित करेंगे।”

उन्होंने योगी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सफेद टेबल पर बैठकर काले झूठ बोलती है। गोमती नदी की सफाई की योजना सिर्फ कागजों में है। जो सीवर का पानी गिर रहा है, उसका कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। योगी सरकार ‘गोमती रिवाइवल मिशन’ का ढोंग कर रही है। अखिलेश ने कहा, “जब समाजवादी सरकार थी, तब हमने गोमती और वरुणा नदी की सफाई का मॉडल बनाया था। वही मॉडल भविष्य में नदियों को स्वच्छ बनाएगा। लेकिन मौजूदा सरकार नदियों को नहीं, बजट को साफ कर रही है। यह सरकार केवल योजनाओं के नाम पर पैसा लूटने की तैयारी करती है।”

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के प्रति मौजूदा सरकार कभी ईमानदार नहीं रही। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर प्लेटफॉर्म बनाने का काम अब हो रहा है तो नौ साल पहले क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा, “अब तो गरीब सोने की नथुनी भी नहीं खरीद सकता। स्वदेशी का नारा केवल जनता को गुमराह करने के लिए है। सरकार सच में स्वदेशी के पक्ष में है तो विदेशी वस्तुओं पर टैरिफ क्यों नहीं बढ़ाती?

सपा प्रमुख ने कहा कि अगर एनकाउंटर से कानून व्यवस्था सुधरती तो अखिलेश दुबे जैसे लोगों का भी एनकाउंटर हो चुका होता। उन्होंने आरोप लगाया कि वाल्मीकि समाज के बेटे की हत्या भेदभाव की वजह से हुई, लेकिन सरकार दोषियों को सजा नहीं दिला रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर फिर से किसानों, मंडियों और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का काम तेजी से शुरू किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब उनसे आजम खान की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “आजम खान को सुरक्षा मिलनी चाहिए।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.